UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक बच्चा चोर आगरा के कारोबारी की कार से पांच लाख रुपये से भरा बैग चुराकर फरार हो गया। घटना जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र की है। सीओ प्रथम संदीप कुमार सिंह ने बताया कि कारोबारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर बच्चा चोर की तलाश की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, आगरा का एक जूता कारोबारी अशोक कुमार मिड्ढा उधार में सप्लाई किए गए माल की रकम की उगाही के लिए सोमवार को आया था। व्यापारियों से धन और चेक लेने के बाद वह शाम को वापस लौट रहा था।

रास्ते में धोबी चौराहा के पास मोटरसाइकिल से आए एक युवक ने उनसे कहा कि उनकी कार के इंजन से मोबिल ऑयल टपक रहा है। इसे देखने के लिए चालक ने गाड़ी रोकी तो व्यापारी भी नीचे उतरा और दोनों कार का बोनट खोलकर देखने लगे। चालक ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि किसी ने कार के बोनट पर मोबिल आयल फेंका है। इसके बाद व्यापारी वापस पिछली सीट पर गया तो देखा कि उनका पांच लाख रुपये के नोटों से भरा थैला गायब था।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालकर फुटेज देखी तो 13-14 साल का बच्चा दरवाजा खोलकर कार से थैला निकालने के बाद भागते हुए दिख रहा है। इस फुटेज के आधार पर बच्चा चोर की तलाश शुरू की गई है।

पुलिस का मानना है कि बच्चा चोर टप्पेबाज गिरोह का सदस्य है। इसमें कम से कम एक बालिग बदमाश भी शामिल है, जिसने तेल टपकने की बात कहकर कार रुकवाई थी।

सीओ संदीप कुमार सिंह ने यह भी बताया कि जिन स्थानीय व्यापारियों से आगरा के कारोबारी ने धन उगाही की थी, उनसे भी पूछताछ की जा रही है।