उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव पर सीधा तीखा पलटवार किया और कहा – रामगोपाल यादव का बयान घटिया राजनीति का भद्दा उदाहरण है। बता दें कि रामगोपाल यादव ने एक रैली में बयान देते हुए पुलवामा हमले को साजिश बताया था।

जनता से माफी मांगें रामगोपाल यादव: योगी आदित्यनाथ ने रामगोपाल के बयान का जवाब देते हुए कहा- रामगोपाल यादव का यह बयान घटिया रजनीति का भद्दा उदाहरण है, उन्हें सीआरपीएफ के जवानों की शहादत पर प्रश्न खड़ा करने, और देश के जवानों का मनोबल तोड़ने वाले इस बयान के लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए।

National Hindi News Today Live: पढ़े दिनभर के लाइव अपडेट्स

पुलवामा हमला था एक साजिश: दरअसल समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने इटावा में एक बयान देते हुए पुलवामा हमले को साजिश बताया था और भाजपा सरकार पर हमला किया था। रामगोपाल यादव ने कहा था- सरकार से पैरामिलिट्री फोर्स दुखी है, वोटे के लिए जवान मार दिए गए। जम्मू-श्रीनगर के बीच में चेकिंग नहीं थी। जवानों को साधारण बस में भेज दिया, ये एक साजिश थी। अभी नहीं कहना चाहता, लेकिन सब सरकार बदलेगी, तब इसकी जांच होगी और उस वक्त बड़े बड़े लोग इसमें फंसेंगे।

 

 

कांग्रेस नेता भी दे चुके हैं विवादित बयान: गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब पुलवामा हमले को लेकर किसी नेता ने भाजपा पर हमला किया है। इससे पहले भी कई नेता पुलवामा हमले को लेकर भाजपा को घेर चुके हैं। हाल ही में कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने कहा था- पुलवामा आतंकी हमला पीएम नरेन्द्र मोदी और पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के बीच मैच फिक्सिंग का नतीजा है। वहीं उससे पहले दिग्विजय सिंह ने भी पुलवामा हमले को दुर्घटना बताया था। जिसके बाद उनपर भाजपा नेताओं सहित पीएम मोदी ने भी तंज कसा था और कहा था कि हमारे देश के ही नेता पुलवामा आतंकी हमले को दुर्घटना बता रहे हैं।