UP Cabinet Minister Sanjay Nishad: उत्तर प्रदेश के मत्स्य मंत्री संजय निषाद ने शनिवार को मऊ में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अपना आपा खो दिया और मंच पर माइक फेंक दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।
बता दें, मंत्री जी इस बात से नाराज हो गए, क्योंकि कार्यक्रम में मौजूद पार्टी कार्यकर्ता आपस में बातें करने में व्यस्त थे और उनके भाषण पर ध्यान नहीं दे रहे थे। यह देख संजय निषाद गुस्से में आ गए और बोले, ‘अगर हमसे बड़ा यहां नेता हो तो बोलो नहीं तो सुनो।’ इसके बाद मंत्री ने गुस्से में माइक को मंच पर फेंक दिया, जिससे वहां मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उन्हें अपना भाषण जारी रखने के लिए राजी कर लिया।
यूपी कैबिनेट मंत्री ने आगे कहा, ‘दूसरे के इशारे पर चल रहे हो, बर्बाद हो जाओगे। समझ में नहीं आ रहा है।’ मैं यहां मंच पर कुछ बोल रहा हूं और तुम सुन नहीं रहे हो। क्यों बात कर रहे हो भाई, बाद में बहस करना।
संजय निषाद ने इसके बाद कार्यकर्ताओं को समझाते हुए कहा कि मैंने मीडिया को पहले ही समझा कर भेज दिया था, नहीं तो दूसरी ही बात हो जाती। बाढ़ के समय में वैसे भी यहां कार्यक्रम नहीं करना था, मैं किसी तरह से पहुंच गया हूं और तुम लोग हो कि सुन ही नहीं रहे हो।
संजय निषाद के वायरल वीडियो पर लोगोंं ने किए मजेदार कमेंट्स-
वहीं मंत्री संजय निषाद के इस वायरल वीडियो पर लोगों ने मजेदार कमेंट किए हैं। राजेंद्र कुमार गौतम सफलता दिमाग पर चढ़ गई है तभी गुस्सा आ रहा है। वेदांत शर्मा नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘क्या करें ज़ब सफलता अचानक मिल जाती है तो ऐसा ही होता है।
राजेन्द्र देव नाम के यूजर ने लिखा कि माइक फेंक कर मंत्री जी ने तत्काल अपना “बड़प्पन” साबित कर दिया। चंद्रमणि शुक्ला नाम के यूजर ने लिखा कि यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का भी गुस्सा देख लीजिए, माइक ही फेंक दिया फिर कार्यकर्ता से कहा दूसरे के इशारे पर चल रहे हो। एक यूजर ने लिखा कि जमीनी स्तर को मंत्री जी स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं इसलिए गुस्साए जा रहें हैं।