उत्तर प्रदेश में उपचुनाव (UP By poll) के बीच नेताओं की बयानबाजी फिर चरम पर है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) 2022 में सरकार बनाने का दावा किया तो बीजेपी की तरफ से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने पलटवार किया। उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार अगले 50 सालों तक रहेगी, उन्हें इसके बाद ही सरकार बनाने का मौका मिलेगा।’ मौर्य ने इस दौरान रामलीला कमेटी की एक पुस्तिका का भी विमोचन किया।
‘लोगों के लिए काम कर रही सरकार’: पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सोमवार (7 सितंबर) को उन्होंने कहा कि यूपी और केंद्र में सरकार लोगों के लिए काम कर रही है। बता दें कि रविवार (6 अक्टूबर) को अखिलेश ने कहा, ‘सपा परिवार आगे बढ़ रहा है। 2022 में हम मिलकर लड़ेंगे और 2022 में राज्य में सरकार बनाएंगे।’ गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से मुलायम सिंह के परिवार में फूट पड़ी हुई है। मुलायम के भाई शिवपाल यादव ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नाम से अलग दल बना लिया। हाल ही में उन्होंने अपनी पार्टी के विलय से साफ इनकार कर दिया था।
इन सीटों पर होगा उपचुनावः उत्तर प्रदेश में 21 अक्टूबर को 11 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान होगा। वहीं महाराष्ट्र-हरियाणा के साथ-साथ 23 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। जिन सीटों पर चुनाव होने हैं, उनमें गंगोह, रामपुर, इगलस, लखनऊ कैंट, गोविंदनगर, माणिकपुर, जैदपुर, जलालपुर, बाल्हा, घोसी और प्रतापगढ़ शामिल हैं।
National Hindi News, 8 October 2019 LIVE Updates: देशभर की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
10 सीटों पर बीजेपी, एक पर अपना दलः लोकसभा चुनाव में मिलकर लड़ने वालीं सपा-बसपा फिर से अलग-अलग लड़ रहे हैं। ऐसे में यूपी की सियासत सिर्फ 11 सीटों पर चुनाव के बावजूद दिलचस्प मोड़ पर है। बीजेपी ने एक सीट अपना दल को दी है, वहीं कांग्रेस ने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।