प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। आज सुबह से ही कोहरे की चादर तनी हुई नजर आ रही है। अब तक कुंभ में 9 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डुबकी लगाई है। ऐसी उम्मीद है कि आज शाम होते-होते 10 करोड़ का आकंडा पार हो जाएगा। कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी कैबिनेट की बैठक संगम तट पर हुई थी जिसके बाद पूरी कैबिनेट ने संगम में डुबकी भी लगाई थी। संगम स्नान के समय प्रदेश के सभी 54 मंत्रियों ने डुबकी लगाई।
हाथरस में खूनी खेल हुआ है। रात में अपने घर सो रहे चाचा-चाची के घर भतीजे ने जानलेवा हमला किया। हालांकि चाची के जगने से भतीजे ने चाचा की दोनों बेटियों को ही मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन और आरोपी को खोज रही है। वहीं कानपुर के छत्रपति साहूजी महाराज यूनिवर्सिटी के कुलपति विनय पाठक को शूटर ने धमकी दी है। दरअसल उन्हीं की यूनिवर्सिटी के एक छात्र का चयन न होने से नाराज होकर धमकी दी।
Aaj Ki Taaja Khabar | IMD Weather Forecast । Delhi Elections 2025
मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष और बीजेपी नेता अपर्णा बिष्ट यादव का कहना है कि यह एक महत्वपूर्ण चुनाव है। भारतीय जनता पार्टी हर दिन मेहनत करती है। हम लोग अपने कार्यकर्ताओं को साल के 365 दिन चुनाव के लिए तैयार रखते हैं। इसके साथ ही अपर्णा ने महाकुंभ को लेकर कहा कि ऐसा कुंभ पहले कभी नहीं हुआ। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। मैं 25 जनवरी को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग को भी वहां ले जा रही हूं।
महाकुंभ 2025 में शामिल होने के लिए बीजेपी नेता और गुजरात के उपमुख्यमंत्री रहे नितिन पटेल प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह महाकुंभ सनातन धर्म को मानने वालों और सभी भारतीयों के लिए जीवन में एक बार मिलने वाला अवसर है। इस महाकुंभ में करोड़ों लोग शामिल हो रहे हैं। आज मैं अपने परिवार के साथ यहां पवित्र स्नान करूंगा। महाकुंभ से राज्य को लाभ होगा। किसी को भी इसे राजनीतिक नजरिए से नहीं देखना चाहिए।
बरेली से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। भाई ने बहन के प्रेमी की गला रेत कर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है लड़की का भाई और उसका प्रेमी दोनों दोस्त थे। दोनों ने साथ में बैठकर शराब पी थी। उसी दौरान लड़की के भाई ने प्रेमी की गला रेत कर हत्या कर दी और उसका प्राइवेट पार्ट भी काट दिया।
महाकुंभ मेले में आज 23.22 लाख से अधिक श्रद्धालु ने संगम में स्नान किया। वहीं प्रदेश सरकार के अनुसार अब तक कुल 9.73 करोड़ से अधिक श्रद्धालु प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगा चुके हैं।
पिछले दिनों शामली में हुए मुठभेड़ में जान गंवाने वाले शहीद एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार को मेरठ पुलिस लाइन राजकीय सम्मान दिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिसके वजह से लोगों को आने जाने में समस्या हो रही है। दृश्यता लगभग शून्य हो गई है। वाराणसी में भी घना कोहरा है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।
प्रयागराज महाकुंभ 2025 में आज रात से घने कोहरे छाए हुए हैं। इसी कोहरे के बीच हजारों श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने के लिए घाटों पर एकत्रित हुए हैं।
हाथरस में बड़े हादसे की जानकारी सामने आ रही है। आशीर्वाद धाम कॉलोनी में रहने वाले गौतम जवाहर और उनकी पत्नी पर उन्हीं के भतीजे विकास ने जान से मारने की कोशिश की है। इसके साथ ही विकास ने गौतम के दो बेटियों की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी है।
उत्तर प्रदेश समाचार LIVE: बलिया जिले की दुबहर पुलिस ने बुधवार को दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1.4 करोड़ रुपये मूल्य की 700 ग्राम हेरोइन (माद पदार्थ) बरामद की। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि दुबहर पुलिस ने बुधवार को थाना क्षेत्र के चकिया के बारी बन्धे पर स्थित हनुमान मन्दिर के पास से अनिल सिंह और रिपुंजय तिवारी को गिरफ्तार किया। सिंह ने बताया कि अनिल के पास से 400 ग्राम व रिपुंजय के पास से 300 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। उन्होंने बताया कि बरामद हेरोइन की कीमत एक करोड़ चालीस लाख रुपये है।
पिछले दिनों शामली में एक लाख के इनामी के एनकाउंटर के दौरान गोली लगने की वजह से STF इंस्पेक्टर सुनील कुमार की शहादत हो गई है। एनकाउंटर के दौरान इंस्पेटक्टर के लीवर में गोली लग गई थी।
आज का ताजा खबर LIVE: जालौन में एक कार के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई और इतने ही लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा आधी रात के करीब चुर्खी-उरई मार्ग पर सजाकर खेड़ा के पास हुआ। पुलिस क्षेत्राधिकारी (कालपी) अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि लक्ष्मण सिंह (25), विनय (26), राघव (18), रिशु (28), हरिओम (25) और धीरेंद्र (22) कानपुर देहात के राजपुर से जालौन जिले के उरई में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे
उत्तर प्रदेश समाचार LIVE: संभल प्रशासन ने बुधवार को कोट गर्वी इलाके में शाही जामा मस्जिद के पास मौजूद उस प्राचीन कुएं की खोदाई शुरू की जिस पर अवैध रूप से अतिक्रमण किये जाने की शिकायत मिली थी। विवादित शाही जामा मस्जिद-हरिहर मंदिर क्षेत्र से लगभग 50 मीटर की दूरी पर स्थित यह कुआं क्षेत्र के 19 प्राचीन कुओं में से एक माना जाता है। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस कुएं का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है।
प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के लिए अभिनेत्री भाग्यश्री पहुंची हुई हैं। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ 2025 को लेकर कहा, ‘हम बहुत उत्साहित हैं, पूरे परिवार के साथ आए हैं। हम देखना चाहेंगे कि महाकुंभ में क्या तैयारियां की गई हैं। प्रशासन ने इतनी सुविधाएं की हैं वह देखेंगे और गंगा स्नान करेंगे।’
उत्तर प्रदेश समाचार LIVE: योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे का विस्तार करेंगे जो प्रयागराज से मिर्जापुर और वहां से भदोही होते हुए काशी, चंदौली और गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के साथ जुड़ेगा। उन्होंने कहा, “इसके अलावा, वाराणसी और चंदौली से होते हुए यही एक्सप्रेसवे सोनभद्र को जोड़ते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ जुड़ेगा। ढांचागत विकास की दृष्टि से जिस तरह से हम प्रयागराज चित्रकूट विकास क्षेत्र को विकसित करने जा रहे हैं, वैसे ही वाराणसी-विंध्य विकास क्षेत्र को नीति आयोग के साथ मिलकर आगे बढ़ाया जा रहा है।”
योगी आदित्यनाथ ने कहा, “ये विकास क्षेत्र ना केवल पर्यटन की दृष्टि से, बल्कि आर्थिक उन्नयन और रोजगार सृजन की दृष्टि से बड़ी भूमिका का निर्वहन करेंगे।” उन्होंने कहा कि चित्रकूट से प्रयागराज को गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने के प्रस्ताव पर भी सहमति दी गई।
उत्तर प्रदेश समाचार LIVE: योगी कैबिनेट ने त्रिवेणी संगम पर पूजा अर्चना की।
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath along with Deputy CMs Keshav Prasad Maurya, Brajesh Pathak and other cabinet ministers take a holy dip in Triveni Sangam during the ongoing #Mahakumbh in Prayagraj. pic.twitter.com/vvQjbJYkBZ
— ANI (@ANI) January 22, 2025
उत्तर प्रदेश समाचार LIVE: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने महाकुंभ पर अखिलेश यादव के बयान पर कहा, “अखिलेश यादव मानसिक रोग से ग्रसित हैं। उनका जल्द इलाज होना चाहिए। मैं मां गंगा से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें आशीर्वाद दें ताकि वे इस तरह की मानसिकता से मुक्त हो जाएं…”
सीएम योगी आदित्यनाथ ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और अन्य कैबिनेट मंत्रियों के साथ प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान संगम में पवित्र डुबकी लगाई।
कैबिनेट बैठक के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गंगा एक्सप्रेस-वे को चित्रकूट से जोड़ने के लिए, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को गंगा एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही गंगा नदी में 6-लेन का पुल बनाया जा रहा है। एक और 4-लेन पुल बनाया जाएगा। वहीं प्रयागराज को झूंसी से जोड़ने के लिए यमुना नदी पर एक और सिग्नेचर ब्रिज बनाया जाएगा।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करने के लिए एक विशेष नाव पर सवार होकर संगम पहुंच रहे हैं।
कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा हैं, ‘वाराणसी, चंदौली से गंगा एक्सप्रेस वे को सोनभद्र तक राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ेगा।’
यूपी कैबिनेट की मीटिंग समाप्त होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है, ‘प्रयागराज-चित्रकूट विकास क्षेत्र के साथ-साथ वाराणसी में भी नीति आयोग के सहयोग से एक विकास क्षेत्र विकसित किया जाएगा।’
महाकुंभ में यूपी कैबिनेट की मीटिंग समाप्त होने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है, ‘केजीएमयू सेंटर को मेडिकल कॉलेज के रूप में स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। तीन जिले हाथरस, कासगंज और बागपत में तीन नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाएंगे। 62 आईटीआई, 5 सेंटर नवाचार, आविष्कार और प्रशिक्षण की स्थापना की जाएगी।
महाकुंभ में कैबिनेट की मीटिंग समाप्त होने के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है, ‘पूरी कैबिनेट पहली बार महाकुंभ में मौजूद है। राज्य के विकास से जुड़ी नीतियों पर चर्चा हुई। प्रयागराज से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हुई। उत्तर प्रदेश एयरोस्पेस और डिफेंस और रोजगार नीति के 5 साल पूरे हो गए हैं। इसे नवीनीकृत किया जाएगा और अधिक निवेश आकर्षित करने के लिए नए प्रोत्साहनों की घोषणा की गई है।’
महाकुंभ मेले को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने जानकारी दी है। मेला प्रशासन के अनुसार आज 30.47 लाख से अधिक श्रद्धालु ने संगम में डुबकी लगाई है। जिसके बाद अब तक इस मेले में 9.24 करोड़ से अधिक श्रद्धालु प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगा चुके हैं:
उत्तर प्रदेश समाचार LIVE: अखिलेश यादव ने कहा कि कुंभ और प्रयागराज राजनीतिक कार्यक्रमों और निर्णयों के लिए स्थान नहीं हैं। कुंभ में कैबिनेट बैठक आयोजित करके वे (भाजपा) एक राजनीतिक संदेश देना चाहते हैं…”
यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के हरिद्वार में स्नान करने को लेकर कहा है, गंगा वहां भी है, चाहे कोई हरिद्वार में स्नान करें या महाकुंभ में। हालांकि उन्हें हरिद्वार में डुबकी नहीं लगानी चाहिए।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज में महाकुंभ 2025 में एक विशेष कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। सीएम योगी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है।
महाकुंभ में होने वाली कैबिनेट बैठक को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संगम पहुंच गए हैं।