कन्नौज रेलवे स्टेशन (Kannauj Accident) पर शनिवार को हुए हादसे के बाद मलबे में 40 से ज्यादा मजदूर दब गए। अब तक 23 घायल जिला अस्पताल भेजे गए हैं। इनमें से 7 को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। हादसे में 8 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मुरादाबाद से दिल्ली जा रही ईको कार कोहरे के कारण एक अज्ञात वाहन से टकराई थी। इसके बाद पिकअप गाड़ी, अर्टिगा, औरा, स्विफ्ट और मारुति वैन समेत अन्य गाड़ियां एक के बाद एक दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। इन गाड़ियों में सवार लोग मामूली रूप से घायल हुए, लेकिन कोई गंभीर चोट की सूचना नहीं है। हादसे के कारण एक्सप्रेसवे पर यातायात प्रभावित हुआ।

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: Watch Here

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) को बम से उड़ाने की धमकी वाला ई-मेल मिलने से हड़कंप मच गया। यह धमकी भरा मेल एएमयू प्रॉक्टर की मेल आईडी पर भेजा गया, जिसमें विश्वविद्यालय प्रशासन से 2 लाख रुपए की मांग की गई थी। रुपए न देने पर एएमयू को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एएमयू प्रशासन ने सिविल लाइन थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। घटना ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है, और पुलिस जांच जारी है।

Aaj Ki Taaja Khabar | IMD Weather Forecast

Live Updates
10:27 (IST) 10 Jan 2025
UP News Today LIVE: प्रयागराज में स्व. कमला बहुगुणा की प्रतिमा का अनावरण

सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में स्वर्गीय कमला बहुगुणा की प्रतिमा का अनावरण किया। यह प्रतिमा प्रयागराज के बहुगुणा मार्केट में स्थापित की गई है। इस मौके पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे। सीएम योगी ने कमला बहुगुणा के आजादी की लड़ाई में योगदान को याद करते हुए कहा कि उनकी प्रतिमा से आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि पूरी दुनिया महाकुंभ देखना चाहती है और करोड़ों श्रद्धालु इस अवसर पर प्रयागराज आएंगे।

09:38 (IST) 10 Jan 2025
UP News Today LIVE: फिरोजाबाद में दबंगों का किन्नरों पर हमला, वायरल हुआ वीडियो

फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र में स्थित एक अस्पताल के पास दबंगों ने दो किन्नरों पर लाठी-डंडों से हमला किया। इस जघन्य हमले का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है।

08:57 (IST) 10 Jan 2025
UP News Today LIVE: बलिया में दो पक्षों में हिंसक झड़प, CCTV में कैद हुई मारपीट

बलिया के कोतवाली थाना क्षेत्र के मालगोदाम इलाके में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसकी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई। पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर दी, लेकिन मामला दर्ज नहीं होने से नाराजगी है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है, जबकि पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठ रहे हैं।

08:47 (IST) 10 Jan 2025
UP News Today LIVE: महाकुंभ में साधु-संतों से सीएम ने की मुलाकात

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के मेला क्षेत्र में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी 13 अखाड़ों के शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने साधु-संतों से मुलाकात कर उनके शिविरों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीएम योगी ने शिविरों में किए गए इंतजामों पर संतोष जताया और व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से बनाए रखने का निर्देश दिया।