प्रयागराज में अगले कुछ दिनों में महाकुंभ शुरू होने जा रहा है। कल्पवासी भी पहुंचने लगे हैं। गुरुवार की सुबह वहां कोहरा छाया रहा। इसकी वजह से ठंड से लोग परेशान रहे। उत्तर भारत में इन दिनों तापमान काफी कम हो जाने से शीतलहर का दौर जारी है। इस बीच महाकुंभ का पहला स्नान की तिथि काफी करीब है। 13 जनवरी को पहला स्नान है। इसको लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। बुधवार, 8 जनवरी को ‘श्री पंच दिगंबर अनी अखाड़ा’, ‘श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़ा’ और ‘श्री पंच निर्वाणी अनी अखाड़ा’ के ‘साधु’ मेला क्षेत्र में शाही प्रवेश किए।

उधर, लखीमपुर खीरी में पुलिस छापेमारी के बाद मारे गए एक व्यक्ति के परिवार के सदस्यों ने कुछ पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए आरोप लगाया है कि उनके रिश्तेदार की मौत पुलिस हिरासत में हुई। पुलिस ने उनके दावों का खंडन करते हुए कहा कि मारा गया व्यक्ति गैंगस्टर अधिनियम के तहत आरोपी था और सोमवार रात छापेमारी के दौरान पुलिस से भागते समय उसकी मौत हो गई। एक पुलिस उपाधीक्षक द्वारा मृतक के परिवार के सदस्यों से बात करने का एक कथित वीडियो ऑनलाइन सामने आया है। वीडियो में लखीमपुर के डीएसपी पी पी सिंह यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि इस घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। वीडियो में लखीमपुर के पुलिस उपाधीक्षक पीड़ित परिवार से यह कहते दिख रहे हैं, ‘‘ना तो निघासन थाना के एसएचओ (थाना प्रभारी) को निलंबित किया जाएगा और ना ही आपको 30 लाख रुपये मुआवजा मिलेगा। जो चाहे करो.. लाश चाहे जितने दिन रखो।’’ इस घटना का वीडियो समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने भी साझा किया है।

Live Updates
18:13 (IST) 8 Jan 2025
Uttar Pradesh News in Hindi LIVE: उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम?

Uttar Pradesh News Today LIVE: मौसम विभाग ने गुरुवार सुबह के लिए यूपी के ज्यादातर हिस्सों में कोहरे की संभावना जताई है।

17:13 (IST) 8 Jan 2025
Uttar Pradesh News in Hindi LIVE: बदायूं के एक गांव में 25 दिन से बिजली नहीं, ग्रामीण परेशान

Uttar Pradesh News Today LIVE: बदायूं जिले के उघैती क्षेत्र में सोरहा गांव के लोग 250 केवीए के ट्रांसफॉर्मर की चोरी के बाद 14 दिसंबर से बिना बिजली के रहे हैं। स्थानीय लोगों और अधिकारियों के अनुसार चोरों ने पास के खेतों से ट्रांसफॉर्मर को उखाड़ दिया, उसके पुर्जे और अन्य कीमती सामानों को चुरा लिया और फिर वे भाग गए। बिजली विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

16:24 (IST) 8 Jan 2025
Uttar Pradesh News in Hindi LIVE: सहारनपुर में रेलवे पटरी पर लोहे का दरवाजा फेंकने के आरोप में दो गिरफ्तार

Uttar Pradesh News Today LIVE: सहारनपुर जिले में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने टपरी जंक्शन के पास रेलवे ट्रैक पर भारी लोहे का भारी दरवाजा फेंकने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जीआरपी की पुलिस क्षेत्राधिकारी श्वेता आशुतोष ने बताया कि दोनों को मंगलवार शाम को गिरफ्तार किया गया और प्राथमिकी दर्ज करने के बाद विधिक कार्यवाही के तहत उन्हें जेल भेज दिया गया। उनके अनुसार दोनों की पहचान शेखपुरा के सोनू और वारिस के रूप में हुई है…

16:19 (IST) 8 Jan 2025
Uttar Pradesh News in Hindi LIVE: आसाराम को पैरोल मिलने के बाद पीड़िता के घर की सुरक्षा बढ़ायी गई

Uttar Pradesh News Today LIVE: उच्चतम न्यायालय द्वारा आसाराम को स्वास्थ्य समस्या के कारण पैरोल पर रिहा करने का फैसला सुनाये जाने के बाद यहां शाहजहांपुर जिले में पीड़िता के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पीड़िता के पिता ने अपने परिवार की सुरक्षा की चिंता जताई और न्यायालय के आदेश पर हैरानी व्यक्त की। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार सागर ने बुधवार को बताया कि आसाराम को पैरोल मिलने के बाद वह (कुमार) स्वयं पीड़िता के यहां गए और उसके परिजनों से बातचीत की। पीड़िता के घर पर पुलिस की एक गार्ड पहले से ही तैनात है। इसके अलावा पीड़िता के पिता के पास एक सशस्त्र सुरक्षाकर्मी है। 

15:34 (IST) 8 Jan 2025
UP News LIVE: संभल की अदालत में शाही जामा मस्जिद-हरिहर मंदिर मामले में अगली सुनवाई पांच मार्च को

संभल जिले की एक अदालत ने शाही जामा मस्जिद मामले में अगली सुनवाई की तारीख पांच मार्च तय की है। मुस्लिम पक्ष के वकील शकील अहमद वारसी ने संवाददाताओं को बताया कि उच्चतम न्यायालय ने अगले आदेश तक देश की अदालतों को धार्मिक स्थलों, विशेषकर मस्जिदों और दरगाहों पर दावा करने संबंधी नए मुकदमों पर विचार करने और लंबित मामलों में कोई भी प्रभावी अंतरिम या अंतिम आदेश पारित करने पर रोक लगाई है। उन्होंने कहा,‘‘ हमने उच्चतम न्यायालय के उक्त आदेश की एक प्रति दाखिल की है। अब सुनवाई की तारीख पांच मार्च तय की गई है।” जब उनसे पूछा गया कि हिंदू पक्ष का दावा है कि जिस स्थान पर मस्जिद है वहां कभी मंदिर हुआ करता था, तो उन्होंने कहा कि इस पर अदालत फैसला करेगा। उन्होंने कहा, “हमारे पास पूरे सबूत हैं, हम पूरी तरह तैयार हैं, हम अदालत में साबित करेंगे कि यह हरिहर मंदिर नहीं बल्कि जामा मस्जिद है।”

15:26 (IST) 8 Jan 2025
UP News LIVE: आकाश से भी ऊंची है सनातन की परंपरा, इसकी तुलना नहीं की जा सकती – आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि भारत की सनातन धर्म की परंपरा दुनिया की सबसे प्राचीन संस्कृति है और इसकी तुलना किसी मजहब और संप्रदाय से नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि हजारों वर्षों की विरासत उनके पास है जिसके सांस्कृतिक और आध्यात्मिक आयोजन भी उतने ही प्रचीन हैं। उन्होंने कहा ‘‘आकाश से भी ऊंची है सनातन की परंपरा, इसकी तुलना नहीं की जा सकती।’’ यहां जारी एक एक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक निजी समाचार चैनल द्वारा आयोजित ‘महाकुम्भ महासम्मलेन’ कार्यक्रम में बोल रहे थे। महाकुम्भ के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा ‘‘देवासुर संग्राम के बाद अमृत की बूंदें प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में गिरीं।

15:17 (IST) 8 Jan 2025
UP News LIVE: फिरोजाबाद में प्राचीन मंदिरों की खुदाई व सफाई का काम सांप्रदायिक सौहार्द के बीच शुरू

फिरोजाबाद जिले में पुलिस की निगरानी में दो प्राचीन मंदिरों की पहचान की गई है और वहां खुदाई का कार्य शुरू कराया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हिंदू संगठनों की अपील के बाद मुस्लिम समुदाय के समर्थन से पुलिस की निगरानी में शहर के विभिन्न हिस्सों में दो प्राचीन मंदिरों की पहचान की गई। उनके मुताबिक, थाना रसूलपुर क्षेत्र के कश्मीरी गेट में मोहम्मदी मस्जिद के पास यह प्रक्रिया सांप्रदायिक सौहार्द के माहौल में हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के समर्थन से शुरू की गई है। रसूलपुर थाने के प्रभारी अनुज कुमार सिंह ने बताया कि हिंदू संगठनों के प्रार्थना पत्र पर हिंदू व मुस्लिम संगठनों के सदस्यों के बीच बैठ कराई गई और फिर सौहार्दपूर्ण माहौल में उक्त मंदिर की सफाई व खुदाई का कार्य शुरू कराया गया।

14:09 (IST) 8 Jan 2025
UP News LIVE: उन्नाव में महाभारत काल का शिवलिंग क्षतिग्रस्त, मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के ऐतिहासिक बिल्लेश्वर महादेव मंदिर में महाभारत काल के शिवलिंग को बुधवार को क्षतिग्रस्त किए जाने से स्थानीय निवासियों के बीच आक्रोश फैल गया। पुलिस ने घटना के सिलसिले में मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि घटना तहसील मुख्यालय से लगभग तीन किलोमीटर दूर पुरवा-मौरावां मार्ग पर पुरवा कोतवाली क्षेत्र में स्थित प्राचीन मंदिर में हुई। शिवलिंग महाभारत काल का बताया जाता है।

13:20 (IST) 8 Jan 2025
UP News LIVE: फिरौती के पत्र में गलत स्पेलिंग की वजह से पुलिस को फर्जी अपहरण का पता लगाने में मिली मदद

फिरौती के पत्र में गलत स्पेलिंग के कारण पुलिस को अपहरण के एक फर्जी मामले का खुलासा करने में मदद मिली, जिसमें एक व्यक्ति ने अपने बड़े भाई को ठगकर उससे 50 हजार रुपए की मांग की थी। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में गन्ना क्रय केंद्र पर तौल का काम करने वाले युवक ने खुद के अपहरण की कहानी रची और रुपए के लिए भाई के मोबाइल पर संदेश में लिखा कि पुलिस को जानकारी देने पर ‘डेथ’ हो जायेगी। पुलिस ने ‘अपहृत’ युवक को रूपापुर के पास तलाश कर लिया। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने जब युवक से ‘डेथ’ की स्पेलिंग लिखवाई तो उसने वही गलत स्पेलिंग लिखी जो उसने पहले संदेश में लिखी थी।

11:34 (IST) 8 Jan 2025
UP News LIVE: उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में फोटो स्टूडियो के मालिक पर दुष्कर्म का आरोप

संत कबीर नगर जिले के खलीलाबाद क्षेत्र के एक गांव में फोटो स्टूडियो के मालिक ने 22 वर्षीय एक युवती से कथित तौर पर दुष्कर्म किया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दर्ज शिकायत के अनुसार युवती फोटो खिंचवाने के लिए सोमवार को स्टूडियो गई थी, जहां रामछैल यादव उर्फ ​​वासुदेव यादव ने उससे कथित तौर पर दुष्कर्म किया। पीड़िता की मां ने आरोप लगाया कि यादव विवाहित है और उसने अविवाहित होने का दावा करके उनके बेटी के साथ शारीरिक संबंध बनाए तथा शादी करने का झांसा दिया। शिकायत के अनुसार, यादव ने पीड़िता को धमकी भी दी कि अगर उसने घटना के बारे में किसी को बताया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। खलीलाबाद थाना के प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और विस्तृत जांच की जा रही है।

11:18 (IST) 8 Jan 2025
UP News LIVE: महाकुंभ मेले में पुलिस ने संगम घाट और पंटून पुलों पर सघन सुरक्षा जांच शुरू की

महाकुंभ शुरू होने में एक सप्ताह से भी कम समय बचा है, ऐसे में राज्य पुलिस ने मेला क्षेत्र में, खासकर संगम के आसपास सघन जांच अभियान शुरू किया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सरकार का अनुमान है कि 13 जनवरी से 26 फरवरी तक धार्मिक समागम के दौरान विदेशियों सहित करीब 40 से 45 करोड़ पर्यटक आएंगे। यहां जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘महाकुंभ 2025 के सुचारू और सुरक्षित संचालन को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक वैभव कृष्ण (आईपीएस) के नेतृत्व में मुख्य स्नान पर्व से पहले सघन जांच अभियान शुरू किया गया।

09:50 (IST) 8 Jan 2025
UP News LIVE: शिक्षकों पर समाज और राष्ट्र निर्माण की जिम्मेदारी- राजनाथ सिंह

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि शिक्षकों पर समाज और राष्ट्र निर्माण की जिम्मेदारी है तथा समय के साथ उनकी भूमिका में बदलाव आया है। सिंह मंगलवार को यहां माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के मुफीद-ए-आम इंटर कॉलेज में आयोजित राज्य सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले राजनाथ सिंह ने तीन दिवसीय सम्मेलन का दीप प्रज्ज्वलित करके उद्घाटन किया। उन्होंने कहा, ‘‘शिक्षकों की भूमिका बताने की आवश्यकता नहीं। राजनीति में आने से पहले मैं भी शिक्षक था। भले अब शिक्षक नहीं हूं, पढ़ाने का क्रम टूटा है, लेकिन पढ़ाई जारी है।’’

08:39 (IST) 8 Jan 2025
UP News LIVE: महाकुंभ के दौरान अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए तैयारी पूरी

प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान भगवान श्रीराम की जन्मभूमि और मंदिरों के लिए प्रसिद्ध शहर अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सारी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। यह जानकारी मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान में दी गई। बयान में कहा गया है कि प्रयागराज महाकुंभ के दौरान अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सारी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। बयान में कहा गया है कि दस हजार लोगों के ठहरने के इंतजाम के साथ ही उनकी मूलभूत सुविधाओं को ध्यान रखते हुए नगर निगम द्वारा जगह-जगह पेयजल, शौचालय व प्रकाश व्यवस्था के भी इंतजाम किए गए हैं।

08:37 (IST) 8 Jan 2025
UP News LIVE: महाकुंभ में स्वास्थ्य विभाग का दस्ता लगातार भ्रमण कर पूछे लोगों का हाल- योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को ठंड के मौसम में आमजन की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता इंतजाम रखने के निर्देश दिए और हिदायत दी कि महाकुंभ में स्वास्थ्य विभाग का दस्ता लगातार भ्रमण करके लोगों का हाल पूछे और जरूरत हो तो उपचार भी मुहैया कराये। यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने मंगलवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में कहा, ‘‘पूरे राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शीतलहर चल रही है। यह समय बुजुर्गों, बच्चों और गंभीर रोग से ग्रस्त लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरतने वाले है।”