UP Latest News Updates: उत्तर प्रदेश के अयोध्या, मथुरा, मिर्जापुर और वाराणसी के मंदिरों में नए साल के पहले दिन भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अधिकारियों के मुताबिक, नव वर्ष की पूर्व संध्या पर अयोध्या में दो लाख से अधिक भक्त आ चुके थे और बुधवार सुबह लगभग तीन लाख से अधिक लोग रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था और इस दौरान चौबीसों घंटे वाहनों की जांच की गई। पुलिस उपाधीक्षक (अयोध्या) आशुतोष तिवारी ने बताया कि शहर को सात सुरक्षा सेक्टरों और 24 जोन में विभाजित किया गया था, जिसमें प्रत्येक क्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारी तैनात किए गए थे। उन्होंने बताया कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया और भीड़भाड़ से बचने व लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यातायात की आवाजाही को सख्ती से नियंत्रित किया गया। वहीं वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देर शाम तक बनी रही। मंदिर प्रशासन ने बताया कि शाम चार बजे तक करीब साढ़े तीन लाख भक्त मंदिर में पूजा करने और बाबा काशी विश्वनाथ का आशीर्वाद लेने के लिए दर्शन कर चुके थे।

उत्तर प्रदेश में लगातार पारा नीचे गिर रहा है। मौसम विभाग ने उत्तर भारत में घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के आसपास क्षेत्र मे भीषण ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बागपत जिले में आज (2 जनवरी) को भीषण ठंड का अलर्ट जारी किया गया है। मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, बिजनौर, अमरोहा और मुरादाबाद जिले में भी कोल्ड डे होने के आसार हैं। बिहार से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें jansatta.com का LIVE ब्लॉग

Live Updates

उत्तर प्रदेश से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों को जानने के लिए पढ़ें jansatta.com का LIVE ब्लॉग

09:14 (IST) 1 Jan 2025
UP News Today LIVE: आगरा में अधिगृहीत भूमि का मुआवजा न मिलने पर आंदोलित किसान जमीन वापस मांग रहे

आगरा में अधिगृहीत भूमि का मुआवजा न मिलने पर आंदोलित किसान अब अपनी जमीन वापस मांग रहे हैं। मंगलवार को तीसरे दिन भी इनर रोड की एक लेन बंद कर किसानों ने परिवार सहित धरना-प्रदर्शन जारी रखा। वे मुख्यमंत्री से वार्ता कराने की मांग पर अड़े हैं। उधर, आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को शासन ने पत्रावलियों सहित तलब किया है।

09:11 (IST) 1 Jan 2025
UP News Today LIVE: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारी जोरों पर

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारी जोरों पर है। प्रयागराज शहर में 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक महाकुंभ मेला 2025 का आयोजन किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश से जुड़ी आज की बड़ी और ताजा खबरें जानने के लिए हमारे लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें। इस ब्लॉग में आपको राज्य स्तर की बड़ी खबरों के अलावा अलग-अलग जिलों में होने वाले घटनाक्रमों के बारे में भी जानने को मिलेगा।