संसद में वक्फ संशोधन बिल पेस कर दिया गया है। इसको लेकर पूरे प्रदेश में पुलिस और प्रशासन अलर्ट है। कानपुर में हाई अलर्ट जारी किया गया है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन चारों तरफ तैनात है। वहीं सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। यूपी की मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी संसद में आज वक्फ संशोधन बिल का विरोध करने वाली है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा कंट्रोल करना चाहती है। अखिलेश यादव ने कहा है, “बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जिसे जमीन से बहुत प्यार है। उन्होंने रेलवे की जमीन बेची, सेना की जमीन बेची और अब वक्फ की जमीन बेची जाएगी। यह सब उनकी नाकामियों को छिपाने की साजिश है। हमारे मुख्यमंत्री (योगी) कहते हैं कि राजनीति उनका पार्ट-टाइम काम है, तो दिल्ली की जनता ऐसे पार्ट-टाइम काम करने वालों को क्यों नहीं हटाती?”

राम नवमी पर राम लला के सूर्य तिलक की तैयारियों पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने कहा है, “6 अप्रैल को राम नवमी के पावन अवसर पर सुबह राम लला का अभिषेक होगा। इसके बाद श्रृंगार किया जाएगा। नवमी के दिन दोपहर में राम लला का जन्म होगा। उस समय आरती की जाएगी और छप्पन भोग लगाया जाएगा। इसी समय चार मिनट तक राम लला का सूर्य तिलक किया जाएगा।”

Live Updates
08:51 (IST) 1 Apr 2025
UP News Today Hindi LIVE: वक्फ संशोधन विधेयक पर क्यों हो रहा हंगामा – सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वक्फ संशोधन विधेयक पर एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सुधार समय की मांग है। “हर अच्छे काम का विरोध होता है। इसी तरह वक्फ संशोधन विधेयक पर भी हंगामा हो रहा है। जो लोग इस मुद्दे पर हंगामा कर रहे हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं। क्या वक्फ बोर्ड ने कोई कल्याण किया है? सब कुछ छोड़िए, क्या वक्फ ने मुसलमानों का भी कोई कल्याण किया है? वक्फ निजी स्वार्थ का केंद्र बन गया है। यह किसी भी सरकारी संपत्ति पर जबरन कब्जा करने का माध्यम बन गया है और सुधार समय की मांग है और हर सुधार का विरोध किया जाता है।”

08:35 (IST) 1 Apr 2025
UP News Today LIVE: बरेली को सौगात देंगे योगी

बरेली में आज सीएम योगी कई योजनाओं की सौगात देने वाले हैं।