अपने बयानों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाले उत्तर प्रदेश की बलिया विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने अब एक और बयान दिया है। इस बार उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भगवान का अवतार बताया है। इसके साथ ही उन्होंने धर्म विशेष को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की है। सुरेंद्र सिंह का यह बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
‘जहां मुस्लिम-ईसाई अधिक, वहां संस्कृति दुर्बल’: सिंह ने मुस्लिम और ईसाई धर्म को निशाना बनाते हुए कहा, ‘देश सबल वहीं पर है जहां हिंदुत्ववादी सोच के लोग ज्यादा हैं, जहां भी मुस्लिम या ईसाई सोच के लोग अधिक हैं, वहां पर भारत के सिद्धांत और भारत की संस्कृति दुर्बल है। भारत और भारतीयता पर विश्वास करने वाले कम हैं।’
‘मोदी-योगी को भगवान ने भेजा’: इसके बाद सिंह ने यह भी कहा, ‘मोदी जी और योगी जी को अवतार के रूप में भगवान ने भेज दिया है। मैं तो कह रहा हूं बार-बार कि मान लीजिये देश के कायाकल्प के लिए, हिंदुस्तान को हिंदुत्व की विचारधारा से रंगीन बनाए रखने के लिए भगवान ने मोदी जी और योगी जी को भेज दिया है।’
National Hindi News, 30 July 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सुरेंद्र सिंह अपने बयान के चलते चर्चा में हैं। इससे पहले वे कई बार विवादित टिप्पणियां भी कर चुके हैं। लोकसभा चुनाव 2019 में प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी बनाने का मामला हो या हरियाणा की डांसर सपना चौधरी के कांग्रेस में जाने की खबर हो, सुरेंद्र सिंह की टिप्पणियों ने हर बार बवाल खड़ा किया है।
Bihar News Today, 30 July 2019: बिहार से जुड़ी सभी खास खबरों के लिए क्लिक करें

