उत्तर प्रदेश में बसपा प्रमुख मायावती के वोट बैंक में सेंध लगाने तथा आगामी विधानसभा चुनाव में दलितों को अपनी ओर करने के मकसद से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार (4 जून) कहा कि सपा और बसपा ने दलितों के लिए कुछ नहीं किया तथा दलितों का विकास भाजपा ही करेगी। शाह ने यहां भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा (अवध क्षेत्र) के ‘स्वाभिमान महासम्मेलन’ में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए ‘शंखनाद’ करते हुए कहा, ‘दलितों का विकास भाजपा ही करेगी। सपा ने दलितों के लिए कुछ नहीं किया तो बसपा ने दलितों का इस्तेमाल किया।’
उत्तर प्रदेश में 2017 के विधानसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने का दावा करते हुए शाह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में 80 में से 73 सीटें भाजपा के पास नहीं आतीं तो केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार नहीं बनती। दलित समाज की वजह से केंद्र में सरकार बनी और केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ही दलितों के लिए कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा, ‘सबसे ज्यादा दलित सांसद और सबसे ज्यादा दलित विधायक भाजपा ने दिए। सबसे ज्यादा दलित कार्यकर्ता भाजपा के पास हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्र में सरकार बनने के बाद कहा था कि उनकी सरकार दलितों, पिछड़ों और गरीबों की सरकार है।’ एक तरह से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए शाह ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश का चुनाव आज से शुरू मानकर चलिए।’
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए शाह ने कहा, ‘राहुल बाबा अभी कुछ दिन पहले बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के बारे में बोल रहे थे। राहुल बाबा थोड़ी पढ़ाई लिखाई कीजिए…पता लग जाएगा कि किस पार्टी (कांग्रेस) ने अंबेडकर को संसद में जाने से रोका था।’
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति सबसे खराब है और यहां दलित, पिछड़े, गरीब एवं महिलाएं कोई सुरक्षित नहीं हैं। उत्तर प्रदेश चुनाव में दलितों की अहमियत समझते हुए शाह ने सभागार में मौजूद लोगों से आग्रह किया कि हर एक व्यक्ति अगले तीन दिन में कम से कम सौ दलितों को फोन कर बताए और समझाए कि दलितों का विकास करना है तो उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनानी होगी।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाएं गरीबों, दलितों और पिछड़ों के लिए है। केंद्र की योजनाओं का फायदा गरीबों और पिछड़ों को ही मिलता है लेकिन उत्तर प्रदेश की सपा सरकार केंद्र से मिले धन को खर्च नहीं कर रही है। भाषण के दौरान शाह केंद्र की मोदी सरकार द्वारा गरीबों और आम लोगों के लिए चलाई गईं आकर्षक योजनाएं गिनाना नहीं भूले। कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य के अलावा पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी तथा सांसद एवं विधायक मौजूद थे।