राजस्थान के उदयपुर में मंगलवार को दर्जी कन्हैयालाल की हत्या कर दी गई और इस हत्या का वीभत्स वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद पूरे देश में हड़कंप मच गया है। पूरे देश में इस कृत्य की निंदा हो रही है। कन्हैया के वीभत्स हत्या कांड के बाद आज तीसरे दिन भी उदयपुर में कर्फ्यू जारी है। इस हत्याकांड की जांच अब एनआईए को सौंप दी गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट इस मामले में सीएम अशोक गहलोत से कहीं ज्यादा आक्रामक दिखाई दिए। सचिन पायलट ने कहा कि इस नृशंस हत्याकांड के आरोपियों को ऐसी सजा दी जाए कि पूरी दुनिया में एक बड़ा उदाहरण बने।

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, ‘इस वीडियो में दरिंदगी हमको साफ तौर पर दिखाई दी है। इन लोगों ने इंसानियत की सभी सीमाएं पार कर दी हैं, इस प्रकार की हत्या करना, और इस तरीके से हत्या को अंजाम देना … देखकर सबकी रूह हिल गई है। हत्यारे पकड़े गए हैं इस समय तुरंत प्रभाव से एक फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से जल्द से जल्द इन दोषियों को ऐसी सजा दी जाए कि पूरे देश और दुनिया में ये उदाहरण बने। जो लोग इस तरह की हैवानियत को अंजाम देते हैं उन लोगों की इस देश में सभ्य समाज में कोई जगह नही है।’

यह एक आतंकी हमलाः पायलट
सचिन पायलट ने कहा,’मैं इसे एक आतंकी हमला मानूंगा और सरकार ने भी कहा है कि इसे एक तरह से आतंकी हमले की नजर से ही देखना पड़ेगा। उन्होंने आगे कहा कि जो लोग इसी तरह प्रभावित हैं या उनके संपर्क में हैं उनकी जांच होनी चाहिए। पायलट ने बताया कि पंजाब और जम्मू-कश्मीर की तरह राजस्थान भी एक सीमावर्ती राज्य है। इस घटना के लिए जो भी लोग, संगठन जिम्मेदार हमें उसकी जांच करते हुए उसे जड़ तक पहुंचना होगा और उसे उखाड़ना पड़ेगा। ऐसी घटनाएं देश और समाज के लिए चिंता का विषय हैं।

पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दी जाएगीः पायलट
सचिन पायलट ने कहा, ‘पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हम पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करेंगे। यदि इस मामले में किसी ने लापरवाही की है तो अधिकारी की वरिष्ठता के बावजूद सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए चाहे वह कुछ भी हो।’

मुझे दुख है कि ये घटना राजस्थान में हुईः पायलट
इस काम को करने के लिए हमें जो कुछ भी करना पड़े वो हमें करना चाहिए। मैं समझता हूं कि इसमें पाकिस्तान से जुड़े संगठनों का भी नाम आ रहा है। हमें इसकी जड़ में जाना होगा और इसकी जांच करनी होगी इसके लिए टीम भी गठित हो चुकी है। मुझे इस बात का दुख है कि ये घटना राजस्थान में घटी है वैसे ऐसी घटना कहीं भी नहीं होनी चाहिए। वहीं बुधवार को एक सर्वदलीय बैठक के बाद राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा ‘राजस्थान साम्प्रदायिक सौहार्द वाला, शांतिपूर्ण प्रदेश रहा है। यहां की गौरवशाली साझी परंपरा को कायम रखना हम सभी की अहम जिम्मेदारी है।’

सीएम ने किया 50 लाख के मुआवजे का ऐलान
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कन्हैया के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें 50 लाख रुपए का मुआवजा और उनके दोनों बच्चों को सरकारी नौकरी का ऐलान किया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ राजस्थान पुलिस विभाग के कई आला अधिकारी भी वहां मौजूद रहे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस घटना के तार आतंकवादियों से जुड़े होने की बात कही है। अब एनआईए इस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के पाकिस्तानी संगठनों के साथ कनेक्शन तलाश रही है। सीएम ने आगे कहा कि इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक पर हो इसके लिए गृहमंत्री से बात करेंगे।