केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि उन्होंने अपने शुरुआती जीवन से यह सबक सीखा कि यदि एक महिला अपनी पसंद पर अडिग रहना चाहती है, तो यह आसान नहीं होता और उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ती है। राजनीति में आने से पहले टीवी कलाकार रहीं ईरानी ने कहा कि उनका मानना है कि जब कोई महिला वह करने का फैसला करती है जो वह करना चाहती है, तो आगे का सफर तुलनात्मक रूप से आसान हो जाता है।

‘अपनी पसंद और फैसले पर अडिग रहना आसान नहीं’: केंद्रीय मंत्री ने यहां शनिवार रात एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘मैंने बहुत शुरुआत में ही एक सबक सीखा था, जब मेरी मां ने मुझे कहा था कि यदि तुम अपनी पसंद और फैसले पर अडिग रहना चाहती हो तो यह आसान नहीं होगा। तुम्हें हमेशा ही एक कीमत चुकानी होगी।’’

‘कीमत चुकाने की रखती थी इच्छा’: भाजपा नेता ने कहा, ‘‘उन्होंने (मेरी मां ने) कहा कि तुम्हें बहुत आशावादी या अपनी मनमर्जी करने वाली या तुनक मिजाज या बहुत आक्रामक करार दिया जाएगा। लेकिन इस तरह के ठप्पे आपके पुरुष सहकर्मियों के लिए नहीं होंगे।’’ उन्होंने कार्यक्रम के संचालक से कहा कि वह कीमत चुकाने की इच्छा रखती थी।

National Hindi News, Top Headlines 2 September 2019 LIVE: देश-दुनिया की तमाम खबरों के लिए क्लिक करें

कांग्रेस के गढ़ अमेठी से पार्टी के तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी को हराने वाली केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को कहा कि 2014 में उन्होंने देखा कि संसदीय क्षेत्र के लोग खाने के लिए मिट्टी से अनाज के दाने चुन रहे थे।उन्होंने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में हार के बावजूद संसदीय सीट से मिले तीन लाख से ज्यादा वोटों ने उन्हें समझाया कि इलाके में कुछ तो दिक्कत है और लोगों को मदद की जरूरत है।केंद्रीय मंत्री ने ‘देवी अवॉर्ड’ वितरण समारोह के दौरान यह बातें कहीं।

Ganesh Chaturthi Celebration: पढ़ें पूजा का शुभ मुहूर्त, स्थापना का समय, सेलिब्रेशन की खास तस्वीरें और वीडियो