केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हाल ही खत्म हुए लेक्मै फैशन वीक में निशा यादव नाम की एक राजस्थानी मॉडल की कहानी इंस्टाग्राम वीडियो के जरिए शेयर की। वीडियो में उन्होंने निशा की सफलता के बारे में बात की जो उन्हें मॉडल को संघर्ष करने और उसके लिए कड़ी मेहनत करने के बाद हासिल हुई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

कम उम्र में शादी करने से किया इनकारः वीडियो में उन्होंने कहा, ‘मैं चाहती हूं कि आप सब निशा यादव से मिलें। इनके बारे में कुछ खास है। ये सिर्फ मॉडल नहीं हैं। इन्होंने राजस्थान यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई का दूसरा साल पूरा कर लिया है। वह तीसरे साल की पढ़ाई कर रही हैं, और दिल्ली में प्रैक्टिस कर रही हैं।

स्मृति ने बताया निशा का संघर्षः ‘वीडियो क्लिप में ईरानी ने यह भी कहा कि यादव स्कूल के दिनों में 6 किलोमीटर का सफर तय करती थीं। हालांकि जब निशा के कम उम्र में शादी करने से इनकार के बाद उनके पिता ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया। उनकी बहनों ने उन्हें सपोर्ट किया। उन्हें घरवालों ने घर से जाने को कह दिया।’

National Hindi Khabar, 27 August 2019 LIVE News Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

कई चेहरों के पीछे छिपी होती है कहानीःभावुक हुई निशा यादव ने वीडियो में कहा, ‘अब हालात बेहतर हैं। उन्होंने हमें अपना लिया है।’ निशा ने कहा कि उनकी चार बहनों को भी उनके जीवन में सफलता मिली है। एक आईएस अधिकारी है, दूसरी पुलिस में है, तीसरी सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, जबकि चौथी प्रोफेसर हैं। इस पर ईरानी ने कहा,’ इसका मतलब है कि बेटियों की शादी तब जब पढ़ाई पूरी हो,जब बालिग हो और जब उनकी इच्छा हो।’ आखिर में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा,’ कई चेहरों के पीछे एक कहानी होती है। आप ग्लैमर, आप गौरव को देखते हैं। वे बहुत सारे आंसू भी छिपाते हैं।’