भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में किए गए एयरस्ट्राइक पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस पर तीखा हमला किया है। नकवी ने कहा चोट जो हैं वो आतंकवादी और पाकिस्तान को लगी है, चीख कांग्रेस की निकल रही है। गौरतलब है कि हाल ही में कई कांग्रेसी नेताओं ने एयर स्ट्राइक का सबूत मांगा था जिसपर पलटवार करते हुए नकवी ने ये ट्वीट किया है।

क्या बोले मुख्तार अब्बास नकवी: कांग्रेस पर तीखा हमले करते हुए मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा- चोट जो हैं वो आतंकवादी और पाकिस्तान को लगी है, चीख कांग्रेस की निकल रही है। एक तरफ पाकिस्तान सवाल पूछ रहा है, दूसरी तरफ कांग्रेस सबूत मांग रही है। ये कांग्रेस और पाकिस्तान की जो जुगलबंदी है वो अजीब बात है।

किसने मांगे थे सबूत: बता दें कि कपिल सिब्बल और दिग्विजय सिंह ने बालाकोट में हुई एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाते हुए कहा था कि यदि पाकिस्तान के खिलाफ एयर स्ट्राइक हुई है तो देश की जनता को इसका सबूत दिया जाए।

शाह ने बालाकोट एयर स्ट्राइक के आकंड़ों का किया खुलासा: गौरतलब है कि कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद द्वारा आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हुए थे। वहीं जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी। पहले जहां इस हमले में करीब 350 आतंकवादियों के मरने की बात कही जा रही थी तो वहीं हाल ही में अमित शाह ने 250 आतंकियों की मौत की बात कही है।

एक हुआ देश: बता दें कि पुलवामा हमले के बाद  पूरे देश में भारी आक्रोश देखने को मिला था। ऐसे में  पूरा देश एकजुट हो गया था। शहीदों के परिजनों के लिए कई लोगों ने अपने अपने तरीकों से मदद करने की कोशिश की। हाल ही में कोटा निवासी एक नेत्रहीन शख्स ने भी 110 करोड़ रुपए की मदद करने की बात कही है।