राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने 11 जून 2025 को अपना 78वां जन्मदिन मनाया। इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे लालू के एक समर्थक द्वारा बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की तस्वीर उनके पैरों के पास रखकर फोटो खिंचवा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि लालू यादव ने तस्वीर को न छुआ और न ही उठाया। अब इसे लेकर बीजेपी और जेडीयू दोनों ही लालू यादव पर हमलावर हैं। अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू यादव से माफी की मांग की है।

लालू ने दलितों के प्रति अपनी मानसिकता दिखाई- गिरिराज

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने दलितों के प्रति अपनी असली मानसिकता प्रकट कर दी है। इससे उनका असली चेहरा सामने आ गया है। उन्होंने बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान किया है। उन्हें इस असम्मानजनक कृत्य के लिए देश के दलितों से माफी मांगनी चाहिए। सिर्फ माफी नहीं, उन्हें गंगा तट पर जाकर अपने किए पर पश्चाताप करना चाहिए।”

गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू यादव का असली चेहरा सामने आ गया है। लालू यादव को प्रायश्चित करना चाहिए। गिरिराज ने कहा कि उन्हें यह अहंकार हो गया है कि उनके पास इस समाज का वोट है। लालू यादव को प्रायश्चित करना चाहिए, अगर वह हिंदू धर्म में विश्वास रखते हैं, प्रायश्चित करें नहीं तो फुलवारी चले जाएं और वहां पर प्रायश्चित करें।

Bihar Politics: अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाकर लालू पर हमलावर हुई BJP; RJD बोली- दलित वोटों के ध्रुवीकरण की कोशिश

अमित मालवीय ने भी साधा था निशाना

इससे पहले बीजेपी आईटी सेल हेड अमित मालवीय ने भी लालू यादव पर निशाना साधा था। उन्होंने X पर लिखा, “लालू प्रसाद यादव, जो दशकों से खुद को सामाजिक न्याय का पुरोधा बताते हैं, उन्होंने बाबा साहेब अंबेडकर का घोर अपमान किया है। उनके जन्मदिन पर, बाबा साहेब की तस्वीर उनके चरणों में रखी गई और लालू यादव ने न तो उसे उठाया, न सम्मान दिया, और न ही छूना तक ज़रूरी समझा। खुद को सामाजिक न्याय का ठेकेदार बताने वालों को दलित समाज का वोट तो चाहिए, लेकिन उनके आराध्य पुरुष का अपमान करने से नहीं चूकते। जिस बाबा साहेब ने वंचितों को संविधान के ज़रिए न्याय दिलाया, आज उन्हीं को चरणों में गिरा देना, यह सिर्फ़ अपमान नहीं, एक मानसिकता का पर्दाफ़ाश है।”