Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: केंद्रीय मंत्री और जनता दल यूनाइटेड के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने एक चुनावी रैली के दौरान उनकी कथित टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पटना में विवाद पर बोलते हुए सिंह ने कहा, “यह वीडियो का सिर्फ एक हिस्सा है, यह पूरा वीडियो नहीं है। लोगों को पूरी रिकॉर्डिंग देखनी चाहिए। अगर एफआईआर दर्ज हो गई है, तो पूरे वीडियो की जांच की जाएगी। मुझसे पूछताछ होगी और मैं जवाब दूंगा। सब कुछ रिकॉर्ड किया गया है।”
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में ललन सिंह ने कहा, “जिस गांव का यह वीडियो सामने आया है, वहां एक आरजेडी नेता रहता है। वह लोगों को धमकाता है और उन्हें बूथ पर न जाने के लिए डराता है। मैंने कहा कि अगर नेता गरीबों को धमकाते और डराते हैं, तो गांव के लोगों को उन्हें घेरकर बंद कर देना चाहिए। अगर वे (ऐसे नेता) वोट देने जाना चाहते हैं, तो उन्हें मतदान केंद्र ले जाएं और उसके बाद उन्हें अपने घरों के अंदर रहने के लिए मजबूर करें। कोई भी गरीबों को धमकाकर उनका वोट नहीं ले सकता। शिवनार की रैली में दिया गया मेरा पूरा बयान यही है।”
ये भी पढ़ें: विवादित बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के खिलाफ केस दर्ज
गरीब हमारे वोटर हैं- ललन सिंह
केंद्रीय मंत्री ने कहा, “उसी दिन मोकामा स्थित चुनाव कार्यालय में, मैंने कार्यकर्ताओं से कहा कि मोकामा नगर परिषद के अंतर्गत वार्ड संख्या 15-27 में लोग वोट के लिए गरीबों को धमका रहे हैं। गरीब हमारे वोटर हैं, नीतीश कुमार के वोटर। क्या हम अपने वोटर की रक्षा और प्रोत्साहन नहीं करेंगे। नीतीश कुमार के राज में कानून का राज है। हम सभी कानून का सम्मान करते हैं। इसलिए, अगर मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, तो ईसी, मैं इसका सम्मान करता हूं।”
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के भाषण की एक क्लिप वायरल हुई थी। इसमें वह कहते हैं, “एक दो नेता हैं तो चुनाव के दिन इनको घर से मत निकलने दो। इनको घर पर ही बंद कर दो। अगर ये बहुत ज्यादा हाथ-पैर जोड़ें तो कहिए चलिए हमारे साथ, अपना वोट दीजिए और घर आकर सोइए। इसलिए आज से सब लोग कमान संभाल लो और चुनाव के लिए अब समय नहीं बचा है।” इस पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था। पटना जिला प्रशासन ने वीडियो निगरानी टीम से फुटेज की समीक्षा के बाद जदयू नेता ललन सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। अधिकारियों ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान कथित उल्लंघन के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
