केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे के गृह ज़िले के सबसे बड़े अस्पताल में एक हफ्ते के अंदर ही कोरोना जांच का काम बंद हो गया। जबकि सरकारी तौर पर दावा किया जा रहा है कि राज्य के सात लैब कोरोना जांच में लगे है। उनमें एक भागलपुर भी है। इतना ही नहीं जांच का दायरा बढ़ाने के लिए आईसीएमआर से जिला अस्पताल को भी मशीनें उपलब्ध कराकर जांच केंद्र बनाने का अनुरोध किया गया है। मगर लगता है दावे और हकीकत मेल नहीं खाते।

भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डा. आरसी मंडल बताते है कि जांच बंद किए जाने की सूचना स्वास्थ्य महकमा के आलाधिकारियों को दे दी गई है। उनका कहना है कि कोरोना संक्रमण की जांच किट ही नहीं है तो जांच कैसे करें? इस मुद्दे को बीते रोज भागलपुर के विधायक अजित शर्मा ने भी उठाया है, पर किसी का ध्यान नहीं है।

दिलचस्प बात कि केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे का भागलपुर गृह ज़िला है। और जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल इस इलाके का सबसे बड़ा अस्पताल है। राज्य सरकार ने इसे कोविड-19 के तहत पूरे अस्पताल को खास तौर पर कोरोना पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए घोषित कर रखा है पर जांच किट के अभाव में कोरोना जांच ने ही दम तोड़ दिया है।

अस्पताल अधीक्षक के मुताबिक यहां दो मई से जांच का काम आरंभ किया गया था। पहली खेप में 360 जांच किट भेजे गए थे। जिसका उपयोग तकरीबन हो चुका है। 135 जांच किट बचे है। और 117 नमूने जांच के लिए लैब में पड़े है। इस हालत में नए नमूनें कैसे लिए जाए?

इस बाबत अस्पताल के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डा. अमित कुमार ने रविवार से जांच बंद कर देने का पत्र अधीक्षक को भेजा है। अधीक्षक बताते है कि स्वास्थ्य महकमा के आलाधिकारियों को संदेश भेज जांच किट आपूर्ति करने की मांग की गई है। लेकिन अभी तक इस सिलसिले में कोई जानकारी मुख्यालय से नहीं मिली है। नतीजतन नमूनों की जांच बंद करनी पड़ रही है।

इधर 18 दिनों से कोरोना संक्रमण से लड़ रही 19 साल की महिला दीपमाला कुमारी ने जंग जीत ली। शनिवार को डाक्टरों ने तालियां बजाकर उसे अस्पताल से विदा कर दिया। 22 अप्रैल को इसकी रिपोर्ट पोजेटिव आई थी। 27 अप्रैल को हुई जांच में यह नेगेटिव पाई गई। मगर इसके बाद दो रिपोर्ट में पोजेटिव आई। पांचवीं रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद इसे छुट्टी दी गई। यह अस्पताल के पृथक वार्ड में भर्ती थी। अधीक्षक के मुताबिक 10 मई की तारीख में 13 कोरोना संक्रमित मरीज अस्पताल में दाखिल इलाजरत है।