राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार ( 4 अक्टूबर) को तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित एक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई जिससे उसमें सवार एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। मृतकों में पिता, उनकी दो बेटियां और एक पुत्र शामिल है। थानाधिकारी इंदर कुमार ने बताया कि सादुल ब्रांच के नाथवाना पुल पर एक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। हादसे में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई। जबकि मां-बेटी कार का एक शीशा तोड़कर बाहर आ गए।
नहर में जा गिरी अनियंत्रित कारः उन्होंने बताया कि हरियाणा के निबी महेंद्रगढ़ के रहने वाले राकेश (40) अपनी पत्नी कमलेश (35), तीन बेटियां कालो (15), वंदना (12) और कोमल (17) तथा बेटा कुणाल (14) के साथ संगरिया घूमने आये थे। सादुल ब्रांच के पास कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। जिससे राकेश, कालो, वंदना और कुणाल की मौत हो गई।
National Hindi News, 4 October 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ग्रामीणों ने नहर से बाहर निकालाः वहीं कमलेश और कोमल को ग्रामीणों ने नहर से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया जहां कमलेश की हालात गंभीर बनी हुई है। इससे पहले उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक हादसे में 6 लोगों की मौत का मामला सामने आया था। सभी कार सवार हरिद्वार गंगा नदी में नहाने जा रहे थे तभी रास्ते में उनकी नहर गिर गई।
जानकारी के मुताबिक मेरठ के रोहटा क्षेत्र में जटपुरा गांव के पास कार के पहिए में पंक्चर हो गया। जिसकी वजह से कार अनियंत्रित हो गई और गंगनहर में जा गिरी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार के मिले कागजात के आधार पर परिवार की पहचान की और हादसे की सूचना परिजनों को दी गई। और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा।
(एजेंसी इनपुट के साथ)