Atiq Ahmed Wife Shaista Parveen: उमेश पाल हत्याकांड के बाद माफिया अतीक अहमद का परिवार इस वक्त सुर्खियों में बना हुआ है। क्योंकि उमेश पाल की हत्या का आरोप अतीक अहमद के साथ उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन पर भी लगा है। हालांकि उमेश पाल की हत्या में शामिल दो शूटरों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पिछले दिनों मार गिराया था, लेकिन इस बीच पुलिस को अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश है, लेकिन अभी तक पुलिस शाइस्ता को गिरफ्तार करने में नाकाम रही है। पुलिस ने शाइस्ता पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया है।

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के वरिष्ठ नेता और बसपा के इकलौते विधायक उमाशंकर सिंह ने रविवार (2 अप्रैल, 2023) को गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि अतीक की पत्नी को लेकर बसपा का स्टैंड क्लियर है। जब शाइस्ता परवीन पर कोई आरोप सिद्ध नहीं हो जाता, तब पार्टी उनको बाहर नहीं निकालेगी, अगर आरोप सिद्ध हो जाता है तो पार्टी उनके तत्काल बाहर कर देगी।

शाइस्ता परवीन प्रयागराज से मेयर का चुनाव जीत रहीं थी: बसपा विधायक

उमाशंकर सिंह ने कहा कि पुलिस ने शाइस्ता परवीन पर 25 हजार का इनाम एक स्ट्रेटजी के तहत किया है। जिसका प्रमुख कारण यह है कि शाइस्ता परवीन चुनाव न लड़ पाएं। उन्होंने कहा कि जिस शाइस्ता परवीन पर आरोप तय होगा, उस दिन बसपा इस मामले पर फैसला ले लेगी। सिंह ने कहा कि अभी तक कोई आरोप तय नहीं हुआ है। पुलिस ने अभी तक किसी भी शूटर को नहीं पकड़ा है, जिससे यह पता चल सके कि उमेश पाल हत्याकांड में कौन-कौन लोग शामिल थे।

बसपा विधायक ने यह भी कहा कि शाइस्ता परवीन प्रयागराज से मेयर का चुनाव जीत रहीं थी। इस वजह से भी उनके खिलाफ साजिश हो सकती है। उन्होंने कहा कि पुलिस को हर एंगल से जांच करनी चाहिए। जिससे कोई निर्दोष इस हत्याकांड में न फंसे।

जनवरी में शाइस्ता परवीन ने की थी बसपा ज्वाइन

माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन ने जनवरी में प्रयागराज में बसपा जॉइन की थी। वहां उनको मेयर प्रत्याशी के तौर पर भी पेश किया गया। उसके बाद उमेश पाल की हत्या होने पर अतीक के परिवार पर शिकंजा कसने लगा। इसके बावजूद बसपा ने उनकी पत्नी शाइस्ता को पार्टी से नहीं निकाला। अभी तक बसपा शाइस्ता के साथ ही खड़ी दिखी है। पहले मायावती ने कहा था कि दोषी पाए जाने पर उनको निष्कासित किया जाएगा। उसके बाद दो अन्य ट्वीट में इस मुद्दे पर यूपी की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए थे।