उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी गुड्डू मुस्लिम की तलाश में एसटीएफ लगातार छापेमारी कर रही है। गुड्डू मुस्लिम का कोई सुराग नहीं मिला है। पिछले दिनों उसकी लोकेशन ओडिशा में मिली थी। अब इस मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। अतीक अहमद के बहनोई अखलाक ने गुड्डू मुस्लिम को आर्थिक तौर पर मदद की थी। गुड्डू मुस्लिम जब 5 मार्च को मेरठ पहुंचा तो उसे 50 हजार रुपये दिए गए थे। जांच में सामने आया है कि अखलाक ने अतीक के बेटे असद को भी आर्थिक मदद दी थी।

असद की भी की आर्थिक मदद

जांच में सामने आया है कि अखलाक ने असद की मदद के लिए उसे डेढ़ लाख रुपये दिए थे। यह रकम दिल्ली में गिरफ्तार असलहा तस्कर की मदद से भिजवाए गए थे। फिलहाल अखलाफ पुलिस की गिरफ्त में है। उसे नैनी सेंट्रल जेल भेजा गया। इस मामले में पुलिस ने अखलाक की पत्नी आयशा नूरी हो भी आरोपी बनाया है। उस पर शूटर्स को बनाह देने का आरोप लगा है। पुलिस आयशा को भी गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

उमेश पाल शूटआउट केस में पुलिस की जांच में आयशा नूरी का नाम सामने आया था। मेरठ में आयशा नूरी के घर पर ही शूटर गुड्डू मुस्लिम ठहरा था। आयशा नूरी पर शूटर गुड्डू मुस्लिम को पनाह देने और भागने के लिए आर्थिक मदद देने का आरोप है, पुलिस आयशा नूरी के पति डॉ अखलाक अहमद को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

ओडिशा में मिली थी आखिरी लोकेशन

एसटीएफ के हाथ एक नया सीसीवीटी फुटेज लगा है। यह फुटेज 11 अप्रैल का बताया जा रहा है। ओडिशा के बरगढ़ में गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन मिली। इसमें गुड्डू मुस्लिम लंगड़ाता हुई दिखाई दे रहा है। हालांकि एसटीएफ को जब उसकी लोकेशन मिली तो इससे पहले ही वह फरार हो चुका था। एसटीएफ को पता चला है कि गुड्डू मुस्लिम बीपी और शुगर जैसी बीमारियों से ग्रस्त है। वह लगातार दवाई ले रहा है।