महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के मद्देनजर शिवसेना द्वारा घोषणा पत्र जारी कर दिया गया है। इस दौरान मौके पर उद्धव ठाकरे उनके आदित्य ठाकरे और पार्टी नेता प्रियंका चतुर्वेदी मौके पर मौजूद थी। शिवसेना द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र पर बाला साहब ठाकरे और उद्धव ठाकरे की तस्वीर छपी हुई थी। घोषणा-पत्र में शिवसेना ने 10 रुपये में लोगों को भरपेट खाना देने और किसानों की कर्जमाफी का वादा किया है।
क्या कहा शिवसेना प्रमुख नेः मौके पर मौजूद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, मैंने अब तक जो भी वादे किए हैं उनको पूरा किया है। मैं हर चीज के बारे में सोच कर वचन देता हूं। मैंने 10 रूपए में खाना देने की योजना राज्य की तिजोरी को पूरी तरह ध्यान में रखते हुए दिया है। हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि एक रूपए में गरीब से गरीब व्यक्ति को दवाइयां मिल सके।’ शिवसेना द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र में अगले पांच सालों में बिजली बिल घटाने , 10 रूपए में खाना उपलब्ध करवाने, आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों की पढ़ाई के लिए यूनिवर्सिटी बनाने, महिलाओं के लिए हॉस्टल बनाने जैसे मुद्दों को शामिल किया है। किसानों के संबंध में बात करते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि भूमि पुत्रों का मुद्दा दशको से उनके पास था।
National Hindi News, 12 October 2019 Top Headlines Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
आरे का मुद्दा घोषणा पत्र में शामिल नहींः शिवसेना द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र में आरे जंगल के मुद्दे को शामिल नहीं किया गया। बता दें कि 4-5 अक्टूबर को लोगों के भारी विरोध के बावजूद 2141 पेड़ों को काट दिया गया था। इस बारे में जब शिवसेना प्रमुख से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वे आरे कॉलोनी में बनने वाले कारशेड के खिलाफ विरोध करते रहेंगे।
बता दें कि बीजेपी 288 में से 164 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, वहीं शिवसेना को 124 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मतदान 21 अक्टूबर को होंगे।