महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शिवसैनिकों को ललकारते हुए कहा है कि वो बाहर निकलें अब आपके चमकने का समय है। सीएम उद्धव ने शिवसैनिकों की तुलना तलवार से और शिवसेना की तुलना म्यान से करते हुए कहा, अगर तलवार म्यान में ही पड़ी रहे तो इसमें जंग लग जाती है और अगर आप इसे बाहर निकालते हैं तो ये चमकना शुरू होती है। आपको बता दें कि 21 जून की सुबह से ही महाराष्ट्र् की सियासत में तूफान आया हुआ है।
इसके पहले शुक्रवार की देर रात को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने नगर सेवकों से बातचीत करते हुए एक बार फिर इस्तीफा देने की पेशकश की थी। सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा था कि उन्हें पद का कोई लोभ नहीं है। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर कहा था कि उन्हें पद का कोई लोभ नहीं है। अगर पार्टी के लोगों को ऐसा लगता है कि उद्धव ठाकरे अब नेतृत्व करने में सक्षम नहीं है तो वो खुद को पार्टी से अलग कर लेंगे। लेकिन ठाकरे ने बीजेपी से हाथ मिलाने के सुझावों को नकार दिया।
मुझ पर बीजेपी से हाथ मिलाने का दबावः उद्धव ठाकरे
शुक्रवार को सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा मुझ पर कुछ विधायकों का दबाव था कि मैं बीजेपी से हाथ मिला लूं लेकिन जिन लोगों ने मातो श्री और मेरे परिवार पर हमला किया हो मैं उनके साथ कभी नहीं बैठ सकता। ठाकरे ने कहा मैं शांत हूं लेकिन कमोजर नहीं हू्ं। इस घमासान के बीच शिवसेना ने आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है और आदित्य ठाकरे बैठक को संबोधित करेंगे।
बागी विधायक आगे की रणनीति के लिए बैठक करेंगे
वहीं शिवसेना के बागी विधायकों ने आगे की रणनीति पर चर्चा करने के लिए सभी विधायकों की बैठक आज दोपहर रेडिसन ब्लू होटल में बुलाई है। बागी विधायकों के तेवर पर सीएम उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर सीएम की कुर्सी छोड़ने की बात दोहराई है। शुक्रवार को भी शिवसेना भवन पर शिवसैनिकों ने एकनाथ शिंदे के खिलाफ प्रदर्शन किया था।
महाराष्ट्र सियासत पर हिमंत बिस्व सरमा का तंज
महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा, पूरे देश में जितने भी विधायक हैं मैं उन सब को असम में आने के लिए आमंत्रित करता हूं। सरमा ने आगे कहा, मुझे नहीं पता महाराष्ट्र में सरकार कब बनेगी? लेकिन असम में आए हुए विधायक यहां पर जितने भी रहना चाहें वो रह सकते हैं। ये मेरे लिए खुशी की बात होगी। उन्होंने आगे कहा मैं तो मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जी को भी छुट्टियों के लिए बुलाना चाहता हूं।
सख्ती बरतने के मूड में दिखाई दे रहे हैं उद्धव ठाकरे
महाविकास अघाड़ी सरकार की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं इस बीच शिवसेना बागी विधायकों के ऊपर सख्ती बरतने के मूड में दिखाई दे रही है। उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर से बागी विधायकों के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है। सीएम ठाकरे ने शिंदे सहित 12 विधायकों के खिलाफ व्हिप का उल्लंघन जारी करने का आरोप लगाया है।