राजस्थान के उदयपुर में मंगलवार (28 जून, 2022) को बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट करने से गुस्साए दो लोगों ने एक टेलर कन्हैया लाल की गर्दन काटकर हत्या कर दी। इसी मामले पर हत्यारोपी मोहम्मद रियाज के भतीजे ने बताया कि वो अपने सगे भाई की मौत पर भी नहीं आया था। चाचा ने ये बहुत गलत किया है।

उदयपुर हत्यारोपी रियाज भीलवाड़ा का रहने वाला है। उसके भतीजे यूनुस, जो बेल्डिंग का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि 2001 में रियाज की शादी हुई थी। उसके बाद वो उदयपुर रहने लगे थे। उसने कहा कि मेरी उनसे बहुत कम बात होती थी। उनके सगे भाई नासिर की 2021 में मृत्यु हो गई थी, तब भी वो यहां नहीं आया था।

युनूस ने आगे बताया कि उनके चक्कर में आसींद में भाईचारा टूटा है। चाचा ने शांति बिगाड़ने की कोशिश की है। चाचा ने किया है, वो बहुत गलत है। उसी के अनुसार कार्रवाई होनी चाहिए। इससे हमारे परिवार की बदनामी हुई है।

रियाज के दूसरे भतीजे मोहम्मद शरीफ ने कहा कि ये बहुत गलत हुआ है। चाचा यहां नहीं रहते थे। हमारी उनसे किसी तरह की कोई बातचीत नहीं होती थी। चाचा ने जो कृत्य किया है। उसके लिए उनको सजा मिलनी चाहिए।

कन्हैलाल मर्डर के हत्यारोपी रियाज के तीसरे भतीजे नासिर ने बताया कि मेरे पिता की मृत्यु पर वो नहीं आए थे। न वो यहां आते थे और न ही उनसे कभी बात होती थी। जो भी हुआ है, वो गलत हुआ है। उनके चक्कर में आसिंद में भाई चारा टूटा है। उसने बताया कि हम हिंदुओं के ही मोहल्ले में रहते हैं, यहां चार-पांच घर ही मुसलमानों के हैं। सभी लोग भाईचारा के साथ रहते हैं। हम लोगों को कभी किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है। हम यहां छह साल से रह रहे हैं।

उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के मामले पर राजस्थान के डीजीपी एम.एल. लाठर ने कहा कि अब तक मामले में 2 मुख्य आरोपी हैं। उनके अलावा हमने तीन अन्य लोगों को हिरासत में लिया है।

कन्हैया लाल हत्याकांड मामले पर केरल के राज्यपाल ए. एम. खान ने कहा कि सवाल यह है कि क्या हमारे बच्चों को ईश-निंदा करने वालों का सर कलम करना पढ़ाया जा रहा है? मुस्लिम क़ानून कुरान से नहीं आया है, वह किसी इंसान ने लिखा है जिसमें सर कलम करने का क़ानून है और यह क़ानून बच्चों को मदरसा में पढ़ाया जा रहा है।