Lucknow Building Accident: लखनऊ में मंगलवार हुए बिल्डिंग हादसे (Lucknow Building Collapsed) में दो महिलाओं की मौत हो चुकी है। इस दर्दनाक हादसे में सपा नेता अब्बास हैदर की पत्नी और उनकी मां की मृत्यु हो गई। बता दें कि इस हादसे में अब तक 16 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। इस हादसे में अब्बास हैदर की मां का पहले निधन हुआ और उसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने उनकी पत्नी उज्मा तल्हा को रेस्क्यू किया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल में हैदर की पत्नी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

सीएम योगी ने जांच के लिए गठित की कमेटी

बता दें कि इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी ने एक तीन सदस्यीय कमेटी गठित करने का निर्देश दिया और जिम्मेदार लोगों पर रिपोर्ट देने को कहा है। इस जांच कमेटी में पीडब्ल्यूडी विभाग के चीफ इंजिनियर भी शामिल हैं।

बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के वजीर हसन इलाके में एक पांच मंजिला इमारत मंगलवार शाम साढ़े छह बजे जमींदोज हो गई। इस हादसे में मलबे के नीच करीब 30 लोग फंस गए। पुलिस औऱ फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौके पर पहुंच गए। हालांकि अभी भी 3-4 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

सपा नेता का परिवार सबसे ऊपर रहता था

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि सपा नेता अब्बास हैदर का परिवार अपार्टमेंट के सबसे ऊपर बने पेंट हाऊस में रहता था। वहीं जब मंगलवार को अचानक बिल्डिंग गिरी तब अब्बास हैदर, अपनी पत्नी और मां के साथ पेंट हाऊस में थे। वहीं इसके बाद रेस्क्यू टीम ने अब्बास हैदर को निकाला गया, लेकिन उनकी पत्नी और मां की तलाश जारी थी। बुधवार सुबह करीब 10 बजे अब्बास की मां को बाहर निकाला गया और उन्हें सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी मौत हो गई।

लखनऊ की मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने लखनऊ शहर में यजदान बिल्डर्स द्वारा बनाई गई अन्य बिल्डिंगों की भी जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही याजदान बिल्डर्स के मालिक के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज किया गया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर तीन सदस्यीय जांच समिति में पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर के अलावा आयुक्त रोशन जैकब और संयुक्त पुलिस आयुक्त पीयूष मोर्डिया भी रहेंगे।