उत्तरप्रदेश में अगले साल यानि कि 2022 में विधानसभा चुनाव होना है। राज्य में अब सभी राजनीतिक पार्टियां इसकी तैयारियों में जुटी दिख रही है। जमीन पर नेता और टीवी पर प्रवक्ता अपनी-अपनी पार्टियों का पक्ष आक्रमकता से रखते देखे जा रहे हैं। इसी तरह के एक टीवी डिबेट में भाजपा और सपा के प्रवक्ता कानून व्यवस्था में भिड़ते नजर आए।
एक डिबेट में ऐंकर ने जब शिवपाल यादव को लेकर सपा प्रवक्ता से सवाल पूछा तो उन्होंने इसका सीधे जवाब देने के बजाय भाजपा सरकार पर निशाना साधने लगे। आजतक पर हो रहे इस डिबेट में सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि भाजपा सरकार हर समाज को गोली मार रही है, जिसके पलटवार में बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि बेटा जान, अब्बा और चाचा सबको ठगते रहे हैं।
डिबेट के दौरान सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने लखीमपुर खीरी हिंसा के साथ-साथ यूपी की कानून-व्यवस्था पर भी निशाना साधते हुए कहा- “भारतीय जनता पार्टी अपनी नाकमी छुपाने के लिए जात-धर्म के पीछे छुप जाती है, मैं पूछता हूं… आप तो हर समाज को गोली मार रहे हो, हर समाज को रौंद रहे हो। तबतक आप जाति-धर्म के पीछे छुपोगे। छुपने से काम नहीं चलेगा, आपकी सरकार में लोगों को न्याय नहीं मिल रहा है, लोगों की हत्याएं हो रही हैं। लोगों को रौंदा जा रहा है, लोगों को मारा जा रहा है…। यहां कब कौन किसको मार देगा पता नहीं। बीजेपी के कार्यकर्ताओं का नाम सामने आता है तो बुल्डोजर खराब हो जाता है…”।
इसी दौरान ऐंकर चित्रा त्रिपाठी, भदौरिया को रोकने को कोशिश करती हैं, लेकिन वो बोलते ही रहे, जिसके बाद ऐंकर, उनकी आवाज को डाउन करने के लिए कहती हैं। इसके बाद बीजेपी प्रवक्ता ने सपा पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में न्याय सुनिश्चित है। ये गायत्री प्रजापति को साथ में लेकर टहलाने वाले, बलात्कारियों को समर्थन देने वाले अखिलेश यादव का राज थोड़े ही है। यहां न्याय सुनिश्चत हो रहा है।
प्रेम शुक्ला ने कहा- जो भाई जान, बेटा जान… अपने अब्बाजान की पीठ में छुरा घोंप करके उनका पोस्टर हटा के चले आए हैं। जिन चचा जान को बेटा ने ठग लिया। अखिलेश यादव ने शिवपाल को… समाजिक परिवर्तन की वही बात कर रहे हैं… देखो समाज में एक हमारा अखिलेश यादव हुआ, जिसने अब्बा जान को भी ठगा, चचा जान को भी ठगा और सबको को ठग के वो समाजवादी पार्टी का अपहरण करके ले जा रहा है।
इस पर फिर से पलटवार करते हुए सपा प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा जिम्मेदारी से भागती है। बात लखीमपुर के न्याय की हो रही है, मंत्री के इस्तीफे पर बात नहीं आई। इनकी वजह से पूरा देश बर्बाद हो गया।