कुछ समय पहले तक अपने बयानों से मोदी सरकार को असहज करने वाले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अब शिवसेना के खिलाफ सख्त तेवर दिखाए हैं। गडकरी ने बीएमसी (मुंबई महानगरपालिका) में लंबे समय से काबिज बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना को फटकार लगाते हुए मुंबई के हालात पर खरी-खरी सुनाई। उन्होंने कहा कि बीएमसी के पास 58 हजार करोड़ रुपए का फिक्स डिपॉजिट है, इसके बावजूद हर बार बारिश में हाल बेहाल हो जाता है।

गडकरी ने गोरई इलाके में एक मैंग्रोव पार्क के लिए भूमि पूजन करने के बाद यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा, ‘मैंने सुना है कि बीएमसी के पास 58 हजार करोड़ रुपए की फिक्स्ड डिपोजिट है और हर साल हम टीवी पर देखते हैं कि मुंबई में बाढ़ आ गई है, सड़कों पर पानी भर गया है। यह हर साल होता है। जो राशि उनके पास है, वे उसका उपयोग समुद्र में जाने वाले अपशिष्ट जल की रिसाइकलिंग के लिए कर सकते हैं।’
National Hindi News, 17 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

‘वेनिस की तर्ज पर ला सकते हैं वॉटर टैक्सी’: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री गडकरी ने कहा कि उनके पास मुंबई महानगर क्षेत्र से निर्माणाधीन नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक परिवहन के लिए एक ‘वॉटर टैक्सी’ प्रोजेक्ट है। उन्होंने कहा कि इटली के वेनिस में लोग होटल से नाव के जरिये सीधे एयरपोर्ट तक जा सकते हैं। इसी तरह वसई से विरार और कल्याण से ठाणे के बीच वॉटर टैक्सी चलाई जा सकती हैं।
Jammu and Kashmir Issue Live Updates: कश्मीर से जुड़ी तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

[bc_video video_id=”5984069951001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

गडकरी ने कहा कि मॉरिशस की तर्ज पर मुंबई के समुद्र तटों को भी साफ-सुथरा और प्रदूषण मुक्त बनाया जा सकता है। गडकरी ने विदर्भ क्षेत्र में पांच जिलों को डीजल फ्री करने का भी ऐलान किया। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार शिवसेना के एक नेता ने नाम न उजागर करने की शर्त पर कहा, ‘इस बात को लेकर मैं आश्वस्त हूं कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे इस पर गडकरी को जवाब जरूर देंगे।’