आरपीएफ ने गुजरात के सूरत से ट्रेन में खिलौने बेचने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक की गिरफ्तार एक वीडियो वायरल होने के बाद की गई है। वीडियो में युवक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य नेताओं की मिमिक्री करता दिखाई दे रहा है। युवक की पहचना अविनाश दुबे के रूप में हुई है।

वह वाराणसी का रहने वाला है। आरपीएफ ने युवक पर ट्रेन में गैर कानूनी ढंग से घुसने, रेल यात्रा के दौरान शोरशराबा करने और अभद्र भाषा का प्रयोग करने समेत अन्य अपराध के तहत मामला दर्ज किया है। पिछले कुछ दिनों से 6 मिनट का एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें अविनाश दुबे ट्रेन में खिलौने बेचने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नकल करता दिखाई दे रहा है।

यह वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया। आरपीएफ के सूत्रों ने बताया कि वाराणसी का रहने वाला अविनाश दुबे दो साल पहले वलसाड आ गया था। इसके बाद से उनसे वापी और सूरत के बीच ट्रेनों में खिलौने बेचना शुरू कर दिया।

आरपीएफ के इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह यादव ने कहा कि हमने अविनाश के खिलाफ अनधिकृत रूप से सामान बेचने का मामला दर्ज किया है। यादव ने कहा कि अविनाश दुबे का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो गया। हमें भी यह वीडियो मिला था।

इस वीडियो क्लिप में वह राजनीतिक नेताओं पर टिप्पणी करता दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि यात्रियों से बातचीत का उसका तरीका काफी प्रभावी दिखाई दे रहा है। गिरफ्तारी के बाद दुबे को शुक्रवार को रेलवे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने दुबे को 10 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।