BL Santosh Named As Accused in MLA Poaching: तेलंगाना विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले (MLA Poachin Case) में विशेष जांच दल (SIT) ने भारतीय जनता पार्टी नेता बीएल संतोष (BJP Leader BL Santosh) सहित तीन अन्य को आरोपी बनाया है। एसआईटी (SIT) ने टीआरएस (TRS) के चार विधायकों (MLA’s) को कथित तौर पर अपने पक्ष में ले जाने का आरोप लगाया है। गुरुवार को पुलिस के अधिकारियों (Police Officers) ने इस बात की जानकारी दी।

ताजा नोटिस में BL संतोष को SIT के सामने पेश होने को कहा गया

तेलंगाना हाईकोर्ट (Telangana High Court) के निर्देशों के बाद मामले की जांच कर रही एसआईटी (SIT) ने भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष (BL Santosh) को दूसरा नोटिस (Second Notice) भी जारी किया, जो अभी तक उसके सामने पेश नहीं हुए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ताजा नोटिस (Fresh Notice) में बीएल संतोष (BL Santosh) पूछताछ के लिए 26 नवंबर या 28 नवंबर को एसआईटी (SIT) के समक्ष पेश होने को कहा गया है।

TRS MLA’s ने 26 अक्टूबर को दर्ज कराई थी शिकायत

अब तक की जांच के आधार पर एसआईटी (SIT) ने यहां एक विशेष भ्रष्टाचार ब्यूरो (ACB) अदालत बीएल संतोष और केरल के दो व्यक्तियों जग्गू स्वामी (Jaggu Swami) और तुषार वेल्लापल्ली (Tushar Vellapalli) के अलावा बी श्रीनिवास (B Shrinivas) का नाम आरोपी (Accused)के तौर पर जोड़ा गया है। टीआरएस विधायक पायलट रोहित रेड्डी (TRS MLA Pilot Rohit Reddi) और चार विधायकों ने 26 अक्टूबर को उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद मामले में रामचंद्र भारती उर्फ सतीश शर्मा, नंद कुमार और सिंहयाजी स्वामी भी नामजद हैं।

इसके पहले भी BJP पर BRS ने लगाए थे आरोप

ये कोई पहला मौका नहीं है जब तेलंगाना में बीजेपी ने विधायकों (BJP MLA’s) के खरीद-फरोख्त (Horse Trading) की कोशिश की हो इसके पहले भारत राष्ट्र समिति (BRS) के विधायकों की ओर से भी खरीद-फरोख्त के आरोप की बातें सामने आईं थीं। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया था। उस समय भी बीआरएस नेताओं (BRS Leaders) ने विधायकों की खरीद- फरोख्त के पीछे बीजेपी का हाथ होने का आरोप लगाया था। पुलिस के कहा था कि बीआरएस विधायक रेगा कंथाराव, गुव्वाला बलाराजू और पायलट रोहित रेड्डी ने बीरम हर्षवर्धन को काम और पैसे देने के बदले खरीदने की कोशिश की गई थी।