तृणमूल कांग्रेस के बागी नेता सुवेंदु अधिकारी गृह मंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे पर भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। भाजपा के सूत्रों के मुताबिक, 19-20 दिसंबर को शाह बंगाल में रहेंगे, यहीं पर अधिकारी को भाजपा में शामिल कराया जा सकता है। बता दें कि टीएमसी के कद्दावर नेता सुवेंदु अधिकारी ने पिछले महीने ही कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था, तभी से माना जा रहा था कि वे बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
बताया गया है कि गृह मंत्री शाह शनिवार-रविवार को तय किए गए बंगाल दौरे पर तीन जिलों में रैली को संबोधित करेंगे। इनमें पूर्वी मिदनापुर शामिल है, जहां से सुवेंदु अधिकारी के पिता और दो भाई लोकसभा सांसद और विधायक हैं। खुद सुवेंदु भी नंदीग्राम सीट से विधायक हैं। भाजपा सूत्र का कहना है कि अब तक उम्मीद है कि अधिकारी पूर्वी मिदनापुर की रैली के दौरान ही भाजपा में शामिल होंगे। हालांकि, सूत्र ने यह भी बताया कि वे पहले भी दो बार भाजपा जॉइन करने की तारीखों से पीछे हट चुके हैं।
कुछ सूत्रों ने बताया कि सुवेंदु अधिकारी भाजपा जॉइन करने से पहले पार्टी नेतृत्व से बातचीत करने के लिए गुरुवार को ही नई दिल्ली आने पर विचार कर रहे हैं। गौरतलब है कि मंगलवार को भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय सुवेंदु अधिकारी के जन्मदिन पर उनसे मिलने पहुंचे थे। इसके बाद से ही अधिकारी के भाजपा में शामिल होने की अटकलें और तेज हो गई थीं। अधिकारी के साथियों का कहना है कि उनके भाजपा जॉइन करने का रास्ता साफ किया जा रहा है। बताया गया है कि वे 17 या 18 दिसंबर को टीएमसी से इस्तीफा दे सकते हैं।
भाजपा सूत्रों ने माना है कि सुवेंदु अधिकारी का भाजपा जॉइन करना पार्टी के लिए बड़ा फायदा होगा, क्योंकि टीएमसी के अन्य नेताओं के मुकाबले अधिकारी की छवि साफ है और उन्हें राज्य का जननेता माना जाता है। टीएमसी सरकार से उनकी विदाई पहले ही पार्टी को चोट पहुंचा चुकी है, इसलिए ममता बनर्जी नेतृत्व उन्हें मन बदलने के लिए मनाने की कोशिश कर रहा है। गौरतलब है कि सुवेंदु अधिकारी का बंगाल के छह जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर अच्छा प्रभाव माना जाता है।