पश्चिम बंगाल के मालदा में टीएमसी के जिला अध्यक्ष अब्दुर रहीम बख्शी के बयान पर बड़ा बवाल मच गया है। रहीम ने एक कार्यक्रम में खुलेआम धमकी दी है कि वह बीजेपी के विधायक के मुंह में तेजाब डाल देंगे। रहीम ने कुछ साल पहले बीजेपी, सीपीएम और कांग्रेस के नेताओं को हाथ-पैर काटने की धमकी दी थी।

बख्शी ने यह बयान शनिवार शाम को आयोजित एक जनसभा में दिया। इस बयान में उन्होंने बीजेपी के विधायक शंकर घोष पर हमला बोला हालांकि उन्होंने उनका नाम नहीं लिया।

BJP को पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत की उम्मीद क्यों है?

चेहरा तेजाब से जला दूंगा…

बख्शी ने कहा, “जो बेशर्मी से कहता है कि बंगाल के 30 लाख प्रवासी मजदूर जो बाहर काम करते हैं, वो बंगाली नहीं हैं… वो रोहिंग्या हैं, बांग्लादेशी हैं… मैंने तब भी कहा था और आज भी कह रहा हूं – अगर मैंने ये फिर सुना तो मैं तुम्हारे मुंह में तेजाब डालकर आवाज जलाकर राख कर दूंगा। आपको पता होना चाहिए कि ये पश्चिम बंगाल है। हम बंगाली आपको बोलने की जगह नहीं देंगे। मैं तुम्हारा चेहरा तेजाब से जला दूंगा।”

बख्शी ने लोगों से भाजपा के झंडों को फाड़ने और जिले में पार्टी का सामाजिक बहिष्कार करने को कहा।

बीजेपी कार्यकर्ता नहीं डरेंगे- भंडारी

बीजेपी ने बख्शी के बयान पर तुरंत प्रतिक्रिया दी। बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने अब्दुर रहीम बख्शी की टिप्पणी की निंदा की और कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता न झुकेंगे, न डरेंगे और न रुकेंगे। मालदा उत्तर से भाजपा सांसद खगेन मुर्मू ने कहा कि इस तरह की धमकियां विधानसभा चुनाव से पहले टीएमसी की हताशा को दिखाती हैं।

4 सितंबर को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर तीखा हमला किया और आरोप लगाया था कि वह बांग्ला भाषी लोगों के खिलाफ है। उन्होंने कहा था कि जल्द ही ऐसा समय आएगा जब बंगाल में भाजपा का एक भी विधायक नहीं बचेगा। ममता बनर्जी ने भाजपा को वोट चोर पार्टी बताया था।

‘दिल्ली में संत और बंगाल में शैतान की भूमिका निभाती है टीएमसी…’