जेल जाने से हर कोई डरता है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो जेल की जिंदगी का अहसास करना चाहते हैं। ऐसे में इन लोगों के लिए खुशखबरी है कि अब वे बिना किसी अपराध के भी जेल जा सकते हैं और वहां रह सकते हैं। हालांकि, जेल में रहने के लिए उनके कीमत देनी पड़ेगी। बता दें कि जिस जेल में पैसे देकर आप कुछ दिन बिता सकेंगे उसका नाम है तिहाड़।

फील लाइक जेल: दरअसल यह दिल्ली सरकार का एक प्रोजेक्ट है, जिसका नाम है ‘फील लाइक जेल’। इस प्रोजक्ट के तहत कोई भी शख्स इस जेल में रह सकता है और कुछ वक्त के लिए कैदी की जिंदगी जी सकता है। फिलहाल यह प्रोजेक्ट पूरा हो चुका है और जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। तिहाड़ जेल के प्रवक्ता ने बताया कि इस प्रोजेक्ट की फाइल गृह मंत्रालय को भेजी गई है। उसके अप्रूवल के बाद इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।

मार्च 2018 में मिली थी जानकारी: बता दें कि एक मार्च 2018 को हिंदुस्तान टाइम्स ने इस बारे में पहली बार जानकारी दी थी कि फील लाइक जेल प्रोजेक्ट की शुरुआत की जा रही है। जेल के एक अधिकारी ने बताया कि हमने जेल परिसर के अंदर अटैच शौचालय और बाथरूम के साथ लगभग पांच-छह सेल बनाए हैं। इसे जेल मुख्यालय के परिसर में बनाया गया है। हमने पहले ही सेफ्टी ऑडिट कर लिया है। इन गेस्टों को एक बड़ी दीवार की मदद से बाकी कैदियों से अलग रखा जाएगा। ये गेस्ट किसी भी कैदी से बातचीत नहीं कर सकेंगे।

क्यों शुरू हुआ है फील लाइक जेल: फील लाइक जेल के कॉन्सेप्ट पर एक अधिकारी ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि उनको कई मेल और अनुरोध आते थे, जिसमें लोग जेल विजिट करने की और वहां की जिंदगी के बारे में जानने की बात करते थे। अधिकारी ने बताया कि लोग अक्सर यह जानने के लिए आतुर रहते हैं कि तिहाड़ जेल की जिंदगी कैसी होती है। ऐसे में इस प्रोजेक्ट के बारे में प्लान किया गया। अधिकारी ने बताया कि प्रोजेक्ट के शुरू होने के बाद इसकी बुकिंग दिल्ली टूरिज्म की वेबसाइट से हो पाएगी।

कैसे होगी जेल में एंट्री: जेल अधिकारी ने बताया कि जैसे ही गेस्ट एडमिशन फीस देगा, उसके बाद उसे अंदर ले जाया जाएगा। उसे कैदी वाले कपड़े मिलेंगे और साथ ही जमीन पर सोना पड़ेगा। उन्हें बाकी कैदियों की तरह काम भी करना पड़ेगा। इनमें गेहूं पीसना जैसे काम शामिल हो सकते हैं।

तिहाड़ जेल में हैं 15 हजार से अधिक कैदी: बता दें कि तिहाड़ जेल करीब 400 एकड़ से ज्यादा में फैली हुई है और इसमें करीब 15 हजार कैदी हैं। इस जेल में देश के सबसे कुख्यात कैदी भी हैं। इनमें आतंकवादी और इंडियन मुजाहिदीन का संस्थापक यासीन भटकल, गैंगस्टर छोटा राजन, नीरज बवाना और डॉन-राजनेता शहाबुद्दीन जैसे कैदी हैं। वहीं, सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज जैसे कुख्यात कैदियों को भी यहां रखा था।

2016 में तेलंगाना सरकार भी शुरू कर चुकी है ऐसा प्रोग्राम: बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब जेल में बतौर गेस्ट किसी की एंट्री हो पाएगी। इससे पहले तेलंगाना के सांगारेड्डी में 220 साल पुरानी जेल को 2016 में म्यूजियम बना दिया गया था। यहां 500 रुपए की फीस देकर एंट्री की जा सकती थी।