Meerut House Collapsed: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक तीन मंजिला मकान गिर गया। इसमें एक बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद में स्थानीय पुलिस और बचाव टीमें पहुंची। इतना ही नहीं मेरठ मंडल की कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे, एसएसपी विपिन ताडा, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे।

मेरठ में मकान गिरने की घटना पर डीएम दीपक मीना ने बताया कि इस घटना में साजिद नाम के एक शख्स जिसकी उम्र करीब 40 साल है और उसकी 2.5 साल की बेटी की मौत हो गई। कुल मिलाकर करीब तीन लोगों की मौत हुई है। इसमें एक बच्ची, एक महिला और एक पुरुष शामिल है।

मेरठ मंडल की कमिश्नर सेल्वा कुमारी ने कहा कि अब तक 6 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है। बचाव अभियान जारी है। पुलिस और दमकल अधिकारी बचाव अभियान चला रहे हैं। सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ को सूचित कर दिया गया है। इसके साथ ही एडीजी डीके ठाकुर ने कहा कि दबे लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलया जा रहा है। अमरोहा और सहारनपुर से एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई हैं। सीएम खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं और राहत और बचाव का काम जारी है।

सीएम योगी ने लिया मामले का संज्ञान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में हुए हादसे का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं सीएम ने घायलों को सही इलाज के भी निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर राहत बचाव की टीमें मौके पर राहत कार्य में जुटी है और लोगों के बाहर निकालने की कोशिश कर रही हैं।

‘ज्ञानवापी ही साक्षात विश्वनाथ हैं’, सीएम योगी बोले- दुर्भाग्य से लोग उसे मस्जिद कह रहे हैं

किसका है मकान

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह मकान 50 साल की बुजुर्ग महिला नफो का है। मकान में दो बेटे साजिद और गोविंदा अपनी पत्नी और बच्चों के साथ में रहते हैं। शाम को भर-भराकर यह मकान गिर गया और पूरा का पूरा परिवार मलबे में दब गया। मकान गिरने से परिवार के साथ-साथ पशु भी मलबे में दब गए। शहर का पुराना इलाका और घनी आबादी का क्षेत्र होने की वजह से जेसीबी की मशीन को अंदर जाने में काफी परेशानी हो रही है। इसी वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में थोड़ी समस्या आ रही है।

बता दें कि 7 सितंबर को लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में गोदाम और मोटर वर्कशॉप वाली तीन मंजिला इमारत ढहने से आठ लोगों की मौत हो गई और 28 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इमारत के पास खड़ा एक ट्रक भी इमारत के ढहने से दब गया। यह हादसा शाम करीब 5 बजे हुआ। अधिकारियों के अनुसार, इमारत का इस्तेमाल गोदाम के रूप में किया जा रहा था।