Akhilesh Yadav on Yogi Adityanath: सपा चीफ अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर तीखा तंज कसा है। जिसमें उन्होंने उनकी टोपी को लेकर बयान दिया था। सपा प्रमुख ने कहा कि जो उनकी और उनकी पार्टी की लाल टोपी की आलोचना कर रहे हैं। उन्हें खुद भी एक टोपी की जरूरत हो सकती है। इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि सपा की लाल टोपी लाल है और कारनामे उसके काले हैं।
इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान समर्थकों से मिलने और उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देने कन्नौज आए यादव ने अपनी पार्टी का बचाव करते हुए कहा था कि लाल रंग भावनाओं का रंग है। लाल रंग देवी दुर्गा का रंग है।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि वे हमारी टोपी का दुरुपयोग कर रहे हैं, फिर भी हमारा व्यवहार बहुत अच्छा है। कम से कम हमारे बाल तो पूरे हैं, इसलिए हम टोपी पहन रहे हैं। जिनके बाल नहीं, उन्हें भी टोपी पहननी चाहिए।
सपा प्रमुख ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान मिली हार को मुख्यमंत्री स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए इस तरह के बयान दे रहे हैं। अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में हार का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाए और इसलिए वे इस तरह के बयान दे रहे हैं।
अखिलेश यादव ने बांग्लादेश में पैदा हुए हालात को लेकर योगी आदित्यनाथ के बयानों की आलोचना की। सपा चीफ ने कहा कि अगर उनके मन में किसी विदेशी मुद्दे को लेकर कुछ है तो उन्हें प्रधानमंत्री मोदी से बात करनी चाहिए। सच्चाई यह है कि योगी आदित्यनाथ सड़कों पर अराजकता फैलाना चाहते हैं।