UP CM Yogi Adityanath: होली पावन पर्व के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में सनातन धर्म को लेकर बड़ा बयान दिया। सीएम योगी ने कहा कि जो लोग सनातन धर्म की आलोचना करते थे, उन्हें महाकुंभ के दौरान इसकी ताकत दिखी। 66 करोड़ से अधिक लोगों ने बिना किसी भेदभाव के पवित्र डुबकी लगाई।
सीएम योगी ने कहा कि ऐसा अनोखा नजारा देखकर दुनिया हैरान रह गई, जो लोग सोचते थे कि हिंदू जाति के आधार पर बंटे हुए हैं, उन्हें यह देखना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये वही लोग हैं जिन्होंने अयोध्या में रामलला के मंदिर का विरोध किया था।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुछ लोग सनातन को कोसते हैं, प्रयागराज में कोसनेवालों को सनातन की ताकत दिखी। 66 करोड़ लोगों ने महाकुंभ में स्नान किया। महाकुंभ के आयोजन पर सवाल उठाए, लेकिन महाकुंभ में कोई भेदभाव नहीं हुआ। प्रयागराज की धरती से एकता का संदेश दिया। कुछ लोग सोचते हैं कि हम बंटे हुए हैं। सनातन धर्म हमारी आस्था है, जहां धर्म होगा, वहीं विजय होगी।
LIVE: सनातन धर्म के पास समृद्ध परंपरा, होली भेदभाव मिटाती है- CM योगी
इससे पहले सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर स्थानीय लोगों के बीच जाकर होली खेली। इस दौरान लोगों ने फाग गीत भी गाया। इसके बाद सीएम योगी ने लोगों को संबोधित किया और इस दौरान कई बड़ी बातें कही। सीएम योगी ने कहा कि अगर भारत के लोग एकजुट हैं तो कोई ताकत नहीं रोक सकती।
होली के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय एकता के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत तभी विकसित हो सकता है जब उसके लोग एकजुट हों। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर भारत एकजुट हो जाए तो दुनिया की कोई भी ताकत उसे विकसित राष्ट्र बनने से नहीं रोक पाएगी।
यह भी पढ़ें-
पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की पुतिन ने की जमकर तारीफ, यूक्रेन के साथ सीजफायर के लिए तैयार हुआ रूस
