गर्मी का आलम ये है कि चोर भी ऐसी की हवा खाने के चक्कर में गिरफ्तार हो जा रहा है। यह बात सुनने में जरूर अटपटी लग रही हो लेकर बात बिलकुल सही है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक चोर चोरी करने के लिए एक घर में घुसा। घर में किसी को भी नहीं देख लगी ऐसी को चलाया और बड़े आराम से सो गया। लेकिन ये चैन की नींद बस रात भर के लिए ही थी। सुबह होती ही उसके जगाने के लिए पुलिस आ गई।
मामला लखनऊ के इंदिरानगर इलाके का है। जहां डॉक्टर सुनील पांडे का घर है। वह वर्तमान में वाराणसी में रहते हैं। इस वजह से उनके घर में अभी कोई नहीं रहता। इस दौरान उनके घर में चोरी करने के लिए चोर पहुंचा। जब चोर को घर में कोई नहीं दिखा तो वह AC चलाकर आराम से जमीन पर ही लेट गया। कुछ देर में ही उसको नींद आ गई और सो गया।
इंदिरानगर थाना के सेक्टर 20 में डॉक्टर सुनील पांडे के पड़ोसियों ने जब देखा कि उनके घर का गेट खुला हुआ है और साथ ही AC चल रही है तो उन लोगों को कुछ शंका हुई तो उन्होंने सुनिल पांडे को फोन करके जानकारी दी।
सुनील को भी जब कुछ शंका हुई तो उन्होंने पुलिस को फोन किया बस कुछ ही देर में पुलिस उनके घर पहुंच गई। जब पुलिस घर में पहुंची तो देखा कि चोर AC चलाकर बड़े आराम से सो रहा है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और इस मामले में पुलिस आगे कार्रवाई कर रही है।
वहीं इस मामले में लखनऊ नॉर्थ जोन डीसीपी आर विजय शंकर के अनुसार चोर की नीयत चोरी करनी ही थी लेकिन वह एसी की हवा के कारण सो गया। चोर ने काफी नशा किया हुआ था। इसी वजह से चोर उठ नहीं पाया। इस मामले में पड़ोसियों ने समय पर इसकी सूचना दे दी इस कारण से चोर को पुलिस गिरफ्तार कर पाई।
