प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरे कार्यकाल के तीसरे चरण में भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि इस समय पूरे देश में परिवर्तन की हवा चल रही है। पिछले 10 वर्षों में आकांक्षी का निर्माण हुआ है। गरीबों का एक वर्ग बड़ी संख्या में गरीबी की रेखा से बाहर निकाला है और मध्य वर्ग के लोग अपनी पसंद की चीजों में ज्यादा खर्च कर रहे हैं। इसलिए हमें अब मध्य वर्ग की जरूरत को समझना होगा।

प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को देहरादून में भारतीय वन अनुसंधान संस्थान में आयोजित दो दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। सम्मेलन का आयोजन उत्तराखंड सरकार ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर किया था। प्रधानमंत्री ने निवेशकों का आह्वान करते हुए कहा कि उत्तराखंड में निवेश के द्वार खुलने जा रहे हैं।

हर क्षेत्र के लिए नए रास्ते बन रहे हैं। इस समय निवेश के लिए निवेशकों के पास अभूतपूर्व समय है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में निवेशकों के लिए अच्छा वातावरण है। प्रधानमंत्री ने उद्योगपतियों से अपील की है कि वह देवभूमि उत्तराखंड की पावन पवित धरती की चरण रज माथे पर लगाकर उत्तराखंड की विकास यात्रा पर निकलें कोई भी बांधा उनके रास्ते में नहीं आएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तारीफ करते हुए कहा कि इस वैश्विक निवेशक सम्मेलन से उत्तराखंड में पर्यटन और अन्य क्षेत्रों में बहुत ज्यादा संभावना है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड आकर वे अपने को धन्य महसूस करते हैं और जब वह पहली बार उत्तराखंड आए तो उन्होंने उत्तराखंड के प्राकृतिक सौंदर्य को देखते हुए एक कविता लिखी उन्होंने यह कविता भी सुनाई।

प्रधानमंत्री ने उद्योगपतियों से कहा कि वे केंद्र और राज्य सरकार की निवेशक नीति का फायदा उठाएं और मैं आपको आपके  साथ डट कर खड़े रहने की गारंटी देता हूं। उन्होंने कहा कि मैं उत्तराखंड में सुनहरे भविष्य की अपार संभावनाएं देख रहा हूं तभी केदारनाथ बाबा के दर्शन करते समय मेरे मुंह से अचानक निकला था कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक होगा। उन्होंने कहा कि मैं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड के विकास को देख रहा हूं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड अध्यात्म पर्यटन आयुर्वेद और विकास दोनों का अद्भुत संगम है और इस क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं।

महिला सशक्तीकरण पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने संकल्प लिया है कि 2 करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति दीदी बनाएंगे इसके लिए अभियान चलाया है। स्वयं सहायता समूहों को उत्तराखंड के उत्पादों को लोकल से ग्लोबल बनाने के लिए अहम भूमिका निभानी होगी। इससे अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी प्रधानमंत्री ने आज उत्तराखंड सरकार द्वारा बनाए गए हाउस आफ हिमालयन ब्रांड को देश को समर्पित किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 से पहले की सरकारें देश के सीमावर्ती गांवों को आखिरी गांव मानकर काम करती थी और हमने पूर्ववर्ती सरकारों की इस नीति को उलट कर सीमावर्ती गांवों को देश के प्रथम गांव के तौर पर विकसित करने का अभियान चलाया हुआ है। उन्होंने निर्यात बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि हमें और आयात को कम करना होगा।