Himachal Pradesh Theog Election Results 2022, Rakesh Singha vs Ajay Shyam Election Result 2022: हिमाचल प्रदेश की ठियोग विधानसभा सीट से कांग्रेस के कुलदीप सिंह राठौर (KULDEEP SINGH RATHORE) जीत गए हैं।

हिमाचल प्रदेश(Himachal Pradesh) की ठियोग विधानसभा सीट 68 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है। बीते 2017 विधानसभा चुनाव में यह सीट माकपा की झोली में गई थी और यहां राकेश सिंघा विधायक चुने गए। शिमला जिले में स्थित यह निर्वाचन क्षेत्र अनारक्षित है। बता दें कि माकपा(CPM) ने इस बार भी इस सीट से राकेश सिंघा पर भरोसा जताया और उन्हें 2022 के विधानसभा चुनाव(Election 2022) में टिकट दिया।

जानें किस दल ने किसे दिया है टिकट:

वहीं इस सीट से कांग्रेस ने पूर्व पीसीसी अध्यक्ष कुलदीप राठौर(Kuldeep Rathor) को मैदान में उतारा। कुलदीप राठौर का यह पहला चुनाव है। बात करें भाजपा की तो बीजेपी ने इस सीट से अजय श्याम(Ajay Shyam) को टिकट दिया। पिछली बार भाजपा ने इस सीट से राकेश वर्मा को मैदान में उतारा था। लेकिन मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के उम्मीदवार राकेश सिंघा ने उन्हें मात दी थी।

Himachal Pradesh Election Result Update Gujarat Vidhan Sabha Chunav Result News Updates By-Election Assembly Election Results Gujarat Himachal Assembly Election Results 2022 Live Updates

भाजपा, माकपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर:

ठियोग सीट पर माकपा, कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है। बता दें कि इस सीट पर भाजपा को राकेश वर्मा ने 1993 में जीत दिलाई थी। उसके बाद राकेश वर्मा जीत दर्ज न कर सके। 2012 और 2017 में भी भाजपा ने राकेश वर्मा को टिकट दिया लेकिन 2012 में कांग्रेस और 2017 में माकपा ने जीत हासिल की। बता दें कि राकेश वर्मा 2003 और 2007 में निर्दलीय तौर पर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। इस सीट पर कांग्रेस पार्टी ने सात बार जीत दर्ज की है।

शिमला जिले में आती है ठियोग विधानसभा सीट

ठियोग विधानसभा सीट हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में आती है। 2012 में इस क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 74,060 थी। इस संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं सुरेश कश्‍यप, जो भारतीय जनता पार्टी से हैं। इस सीट पर रोचक मुकाबला होने की है।