मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक महिला ने अपने पति पर मांगलिक दोष बताकर उससे तलाक देने को कहा है। महिला का कहना है कि दोष खत्म करने के लिए वह पहले तलाक दे, फिर किसी पेड़ से शादी करे। इसके बाद फिर मुझसे शादी करे। ऐसा करने से मंगल का दोष खत्म हो जाएगा। मामला भोपाल के महिला थाने के परिवार परामर्श केंद्र के सामने आया। यहां एक महिला ने शिकायत की कि उसके पति स्वास्थ्य विभाग में अधिकारी हैं। जब शादी हुई थी तब उसे यह नहीं बताया गया कि वह मांगलिक दोष से पीड़ित हैं। पत्नी ने कहा कि अगर उनके दोष का निवारण नहीं किया गया तो उसकी जान का खतरा होगा।

पति ने कहा, नहीं मानेंगे शर्त : काउंसलिंग के दौरान महिला ने बताया कि पति उसे पहले तलाक देकर पेड़ से शादी कर लें और फिर दोबारा उससे शादी करें तो दोनों लोग सुखी रहेंगे और किसी को भी खतरा नहीं होगा। कहा कि ऐसा धार्मिक विधान है। इसको कराने से जीवन की बाधाएं खत्म हो जाती हैं। हालांकि पति ने इस शर्त को मानने से इंकार कर दिया।मामला भोपाल के रचना नगर इलाके की है। फिलहाल परामर्श केंद्र की काउंसलर ने दोनों को 20 दिन का समय दिया है। वे अपना मामला आपस में निपटा लें। चार साल पहले हुई दोनों की शादी के बाद उनकी डेढ़ साल की एक बेटी भी है।

Hindi News Today, 23 October 2019 LIVE Updates

पुरानी डायरी मिली तो खुला राज :  महिला का कहना है कि शादी के समय पति और उनके घर वालों ने इनके मांगलिक होने की बात छिपाई थी। लेकिन यह दैविक विधान है, जो होकर ही रहेगा। इसका निवारण नहीं कराने पर दोनों के जीवन को खतरा है। महिला ने बताया कि एक दिन घर की सफाई करते समय पति की एक पुरानी डायरी मिल गई। इसमें उनके जन्म की तारीख और समय दर्ज था। कहा कि जो तारीख और समय शादी के समय दी गई कुंडली में लिखा था, यह उससे अलग था।

पुरुष ने कहा अंधविश्वास : बताया कि जब इस तारीख और समय की कुंडली बनवाकर देखा गया तो उसमें मांगलिक दोष साफ दिखाई दिया। घर के पुरोहितों और पंडितों ने बताया कि इसका निवारण जल्द से जल्द करवा लें, अन्यथा दोनों कि जिंदगी को खतरा हो जाएगा। इसीलिए पति से कहा कि वह ऐसा कर लें। पति का कहना है कि यह एक अंधविश्वास है और वह हर्गिज ऐसा नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें इस पर भरोसा नहीं है।