Terrorists Fired Bihar Labourers: जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने एक बार फिर बाहरी नागरिकों को अपना निशाना बनाया है। मिली जानकारी के मुताबिक, पुलवामा के खरपोरा में आतंकियों ने बिहार के दो मजदूरों पर फायरिंग की है। इस घटना में दोनों मजदूर बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलवामा के खरपोरा रत्नीपोरा में आतंकियों ने बिहार के दो मजदूरों पर फायरिंग कर उन्हें घायल कर दिया है। इन घायल मजदूरों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनकी हालात स्थिर बताई जा रही है। दोनों मजदूर बिहार के बेतिया ज़िले के रहने वाले हैं। आतंकी वारदात के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है। पूरे इलाके में आतंकियों की तलाश में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
पश्चिम बंगाल के मजदूर को आतंकियों ने मारी थी गोली: इससे पहले भी दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में पश्चिम बंगाल के मजदूर को आतंकियों ने गोली मार दी थी। पुलिस की जानकारी के मुताबिक, पुलवामा जिले के उगरगुंड इलाके में आतंकियों ने एक प्रवासी मजदूर को निशाना बनाकर फायरिंग की थी। हमले में घायल मजदूर को तत्काल पुलवामा अस्पताल ले जाया गया था। पुलिस के अनुसार,आतंकियों का शिकार बने मजदूर की शिनाख्त मुनीर उल इस्लाम के रूप में हुई थी। घटना के बाद पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया था।
सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया था ढेर: जिसके कुछ समय बाद सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया था। मारे गए आतंकी ग़ज़वत उल हिन्द से जुड़े हुए थे। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी थी कि ये दोनों आतंकी बीते 2 सितंबर को पश्चिम बंगाल के मजदूर पर हमला करने में शामिल थे।
जम्मू-कश्मीर पुलिस की जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने श्रीनगर में हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया। इन दोनों आतंकियों ने पुलवामा में पश्चिम बंगाल के मजदूर मुनीरूल इस्लाम को निशाना बनाया था। कश्मीर के एडीजीपी ने इन आतंकियों की पहचान करते हुए बताया था कि एक आतंकी पुलवामा का रहने वाला ऐजाज रसूल नजर और दूसरा शाहिद अहमद उर्फ अबु हमजा था।