धर्म नगरी अयोध्या में स्थित भव्य राम मंदिर पर हमला करने की साजिश रच रहे आतंकी अब्दुल रहमान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के अनुसार राम मंदिर पर हमले की तैयारी आतंकी संगठन आईएसआईएस खुरासान ने की थी। बताया जा रहा है कि आतंकी संगठन ने अब्दुल रहमान व उसके अन्य साथियों का ब्रेनवाश करके इस तरह के काम के लिए तैयार किया गया। मस्जिद की जगह मंदिर बनाने वाले धार्मिक बात को लेकर भावनाएं भड़काते हुए हमले के लिए इन सभी को तैयार किया गया था।
आईएसआईएस के सदस्य पाकिस्तान और अफगानिस्तान में सक्रिय में हैं। पुलिस के हत्थे चढ़ा अब्दुल बीते कई महीनों से इस आतंकी संगठन के संपर्क में था। सूत्रों के अनुसार अब्दुल सोशल मीडिया के जरिए संगठन के समर्पक में आया था। जिसके बाद वो धीरे-धीरे इसका हिस्सा बन गया।
ग्रुप के तहत अब्दुल का किया गया ब्रेनवॉश
अब्दुल को आतंकी संगठन के ग्रुप का हिस्सा बनाया गया। जहां धर्म विशेष के वीडियो डाले जाते थे। इसके साथ ही ग्रुप में कई अन्य रिकॉर्डिंग भेजी जाती थी। जिसमें अब्दुल समेत अन्य लोगों को इस बात पर भड़काते थे कि अयोध्या में मुसलमानों पर बड़ा जुल्म हुआ है। अब इसका बदला लेना है। इन्हीं सब बातों के साथ अब्दुल को आतंकी घटना करने के लिए तैयार किया जा रहा था।
मुस्लिम पक्ष को झटका? हाई कोर्ट बोला- संभल मस्जिद ‘विवादित ढांचा’
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अब्दुल ने आतंकी संगठन के कहने पर राम मंदिर और उसके आस-पास के इलाकों की वीडियो बनाई। जिसको उसने आतंकी संगठन को भी भेजा। ये सभी जानकारी अब्दुल के मोबाइल फोन से मिली है।
जांच एजेंसियों के उड़े होश
गुजरात एटीएस के सहयोग से आतंकी की डिटेल जुटाकर उसकी फोटो साझा किया गया। जिसके बाद रविवार 2 फरवरी को एटीएस और आईबी की टीम ने आतंकी की लोकेशन ट्रेस करके फरीदाबाद के पाली एरिया में टीम पहुंची जहां अब्दुल को गिरफ्तार किया गया।
राम मंदिर पर हमला करने की तैयारी करने वाले आतंकी अब्दुल रहमान की गिरफ्तारी के बाद फरीदाबाद पुलिस ने बताया कि उसके पास आतंकी संगठन की ओर से लगातार मैसेज आ रहे थे। जिसके आधार पर वो अपने हाथ में हैंड ग्रेनेड लेकर कहीं भी घूमता रहता था। पुलिस के पूछताछ में पता चला कि उसका ब्रेनवॉश किया गया है। इसके साथ ही ये भी पता चला कि उसके बैग में दो हैंड ग्रेनेड है। जिसकी जानकारी मिलते ही जांच एजेंसियों ने तुरंत बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाकर उसे निष्क्रिय कराया।