Bharat Jodo Yatra: आज राजस्थान (Rajasthan) में कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) 15वां दिन है। सोमवार सुबह कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot), पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) और पार्टी के अन्य नेताओं ने दौसा (Dausa) के बांदीकुई से भारत जोड़ो यात्रा शुरू की।
यात्रा राजगढ़ से सुबह 9 बजे अलवर में प्रवेश करेगी। राजस्थान के दौसा जिले में यात्रा के दौरान काफी भीड़ दिखाई दी थी। इस दौरान रविवार को दौसा के कलाखो से यात्रा गुजरने में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) के समर्थन में नारेबाजी के कई वीडियो सामने आए हैं। इस दौरान यह युवा ‘हमारा सीएम कैसा हो सचिन पायलट जैसा हो’ और ‘सचिन पायलट जिंदाबाद’ के नारे लगाते दिखाई दे रहे हैं। यात्रा के अलवर पहुंचने के बाद राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एक सभा को संबोधित करेंगे।
दौसा में सचिन पायलट (Sachin Pilot) को लेकर दिखा जोश
समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता हाथों में पार्टी का झंड़ा लिए सचिन पायलट के समर्थन के नारे लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। युवाओं ने सचिन के समर्थन न में “सचिन पायलट जिंदाबाद, हमारा सीएम कैसा हो? सचिन पायलट जैसा हो।” नारे लगा रहे थे। राजस्थान में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद से ही गहलोत-पायलट एक चर्चा का विषय रहा है।
ऐसे में दौसा में यात्रा के पहुंचने से पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि पायलट के समर्थन में आम लोग सामने आ सकते हैं। राजस्थान में यात्रा शुरू होने के बाद से ही दोनों नेता राहुल गांधी के साथ यात्रा में चलते दिखाई दिए हैं। दौसा में सचिन पायलट और उनके पिता का काफी दबदबा रहा है। दोनों यहां से सांसद भी रह चुके हैं।
यात्रा में शामिल होंगे गदीश टाइटलर (Jagdish Tytler)
दिल्ली कांग्रेस के नेता जगदीश टाइटलर से यात्रा में शामिल होने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हां मैं यात्रा में शामिल रहूंगा। कांग्रेस नेता ने कहा कि क्या मेरे खिलाफ (1984 के सिख विरोधी दंगों में) कोई प्राथमिकी है? सीबीआई ने मुझे क्लीयरेंस भी दिया है। कुछ केवल राजनीति कर रहे हैं…हां, (भारत जोड़ो यात्रा) में मौजूद रहूंगा और मैं अपनी आखिरी सांस तक पार्टी के साथ रहूंगा।