Radhika Yadav Murder: गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसी के पिता ने गोली मार हत्या कर दी। इस मामले ने पूरे देश को झकझोर दिया है, कई तरह के सवाल भी उठने लगे हैं।

इस मामले में क्योंकि पिता ने खुद सामने से अपने जुर्म को कुबूल किया है, ऐसे में पुलिस को भी ज्यादा मशक्कत अभी के लिए नहीं करनी पड़ी। लेकिन जब से राधिका यादव का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, इस केस ने एक नया मोड़ ले लिया है।

किस वीडियो की हो रही चर्चा?

1 साल पुराना वीडियो असल में एक म्यूजिक वीडियो है जो राधिका ने इनामुल के साथ शूट किया था। उस म्यूजिक वीडियो में एक प्रेम कहानी दिखाई गई थी, इस वीडियो के कई क्लिप सोशल मीडिया पर राधिका की हत्या के बाद वायरल हुए हैं।

कौन है इनामुल हक?

इनामुल का एक फेसबुक पेज भी सामने आया है जहां वो काफी सक्रिय है और लगातार वीडियो डालता रहता है। उसकी प्रोफाइल में कॉमेडी से लेकर म्यूजिक के वीडियो दिखाई दे रहे हैं। जो वीडियो इस समय चर्चा में आ गया है वो 1 साल पुराना है।

पिता ने क्या कहानी बताई?

ऐसा दावा हुआ है कि राधिका के पिता को उसका इंस्टाग्राम पर ज्यादा सक्रिय होना और रील बनना पसंद नहीं था। यह अलग बात है कि पुलिस ने अभी के लिए इस एंगल को ज्यादा तवज्जो नहीं दी है, साफ कहना है कि पिता क्योंकि तानों से परेशान हो चुका था, इसी वजह से बेटी को मार दिया। बताया जा रहा है कि पिता और बेटी के बीच में पिछले 15 दिनों से ज्यादा झगड़ा हो रहा था, तनाव भी काफी हो चुका था। पिता चाहते थे कि बेटी अपनी टेनिस अकाडमी बंद कर दे। उनका तर्क था कि जब परिवार संपन्न है तो उसे काम करने की जरूरत नहीं है। लेकिन राधिका इसके लिए तैयार नहीं हुई थी, वो आत्मनिर्भर बनना चाहती थी।

दूसरी तरफ पिता के मुताबिक जब भी वे दूध लेने के लिए घर से बाहर निकलते थे, उनके कॉलोनी वाले ताने देने लगे थे, कहते थे कि अपनी बेटी की कमाई खाता है, इसको तो कोई टेंशन नहीं है। ये सारी बातें पिता को प्रभावित करने लगी थीं, मन ही मन गुस्सा बढ़ता जा रहा था और इसी वजह से बाद में अपनी ही बेटी को गोली मार दी गई।

ये भी पढ़ें- खाना बनाते समय पिता ने मारी गोली