बीते काफी समय से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हिंदुत्व और हिंदुओं के हिमायती होने का दावा कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही राहुल ने अपने गोत्र का भी खुलासा किया था। इससे पहले वह खुद को जनेऊधारी बता चुके हैं। पूरी तरह से हिंदुत्व की चासनी में डूबने की कोशिश में लगे राहुल गांधी पर अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने निशाना साधा है। ओवैसी ने कहा कि जनेऊधारी राहुल मुसलमानों के दर्द को कभी नहीं समझेंगे।
एआईएमआईएम के सांसद ओवैसी ने कांग्रेस और राहुल गांधी के अलावा भाजपा औ टीडीपी पर भी हमला बोला। ओवैसी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, जिंदगियां बर्बाद हो गईं चंद्रबाबू नायडू की वजह से। क्या ये कांग्रेस के लोग आए, क्या ये जनेऊधारी हिंदू आया है। उन्होंने मंच से कहा, राहुल गांधी तुम क्या जानों हमारी तकलीफ क्या है, तुम तो महलों में जिंदगी गुजारे। क्या तुम्हें मजहब के नाम पर कभी जलील किया गया। उन्होंने कहा, अब राहुल गांधी टूरिस्ट बनकर आते हैं। साथ ही कहा, कांग्रेस पॉकेटमारों की जमात है। उन्होंने कहा, बीजेपी सरकार आवाज को खत्म करना चाहती है।
बता दें कि, काफी समय से हिंदुत्व पर छिड़ी बहस में शामिल होते हुए राहुल गांधी ने खुद को जनेऊधारी हिंदू बताता था। बीते दिनों ही उन्होंने खुद के कौल गोत्र का होने की बात की थी। हिंदुत्व पर चर्चा करते हुए कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी ने भी निशाना साधते हुए कहा था कि, ‘प्रत्येक के पास ज्ञान है। हमारे पीएम कहते हैं कि हम हिंदू हैं लेकिन वे हिंदू धर्म की नींव को नहीं समझते हैं। उन्होंने सवाल पूछा कि वह किस तरह के हिंदू हैं?’
इसका जवाब देते हुए शनिवार (1 नवंबर ) को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा था कि, ‘बयान आया कि वो ‘जनेऊधारी ब्राह्मण’ हैं, पर मुझे नहीं पता था कि ‘जनेऊधारी ब्राह्मण’ का ज्ञान इतना बढ़ गया कि हिंदू होने का मतलब अब वह हमें समझाएं। भगवान न करे कि वो दिन कभी आए कि राहुल गांधी से हमें हिंदू होने का मतलब जानना पड़े।’
