तेलंगाना में विधानसभा चुनाव में भले ही अभी देर हो, लेकिन चुनावी सरगर्मियां अभी से तेज हो रखी है। राज्य में बीजेपी-टीआरएस और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है। इसी क्रम में गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री केसीआर पर तंज कसते हुए कहा है कि वो सचिवालय इसलिए नहीं जाते हैं क्योंकि उन्हें तांत्रिक ने मना किया है।

मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा- “चंद्रशेखर राव जी सचिवालय में तो जाते नहीं हैं। इन्हें किसी तांत्रिक ने कहा है कि सचिवालय में गए तो आपकी सरकार चली जाएगी। चंद्रशेखर राव जी सुन लीजिए, सरकार जाने के लिए किसी तांत्रिक की जरूरत नहीं है, तेलंगाना का युवा आपकी सरकार को उखाड़कर फेंकने वाला है।”

गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को तेलंगाना के दौरे पर थे, जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राज्य में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या के लिए टीआरएस सरकार को जिम्मेदार ठहराया। शाह ने कहा कि वो तेलंगाना को बंगाल नहीं बनने देंगे। उन्होंने कहा- “भाजपा कार्यकर्ताओं की आज दिन-दहाड़े हत्याएं हो रही हैं। ये चंद्रशेखर राव तेलंगाना को बंगाल बनाना चाहते हैं, आप ऐसा करने देंगे क्या? उन्हें रोकना ही होगा। मैं आज कहकर जाता हूं कि हम सुनिश्चित करेंगे कि भाजपा कार्यकर्ता साई गणेश के हत्यारों को सजा मिले।”

गृह मंत्री ने तेलंगाना राज्य के निर्माण के दौरान किए गए वादों की ओर इशारा करते हुए लोगों से पूछा कि क्या वे पूरे हुए हैं? शाह ने कहा- “मैं तेलंगाना के लोगों को याद दिलाना चाहता हूं कि केसीआर ने नीलू (पानी), निधुलु (फंड) और नियमकालु (नौकरियों) का वादा किया था। क्या इसमें से कोई भी पूरा हुआ है? हम उन वादों को पूरा करेंगे। हम पानी, धन और नौकरी देंगे”।

शाह ने मुख्यमंत्री पर किसानों के मुद्दों, दलितों, ओबीसी के साथ-साथ विकास के मुद्दों पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा- “आपने किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया… आपने फ्लैट देने का वादा किया…आपने नहीं दिया..आपने दलितों के लिए 50,000 करोड़ का वादा किया…आपने हर दलित को 3 एकड़ जमीन देने का वादा किया…आपने ये वादा पूरा नहीं किया।”

इतना ही नहीं शाह ने टीआरएस पर उसकी सहयोगी पार्टी एआईएमआईएम को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि टीआरएस की गाड़ी की स्टेरिंग ओवैसी के हाथ में है।