तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) ने एक वायरल वीडियो को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर तीखा वार किया है। इस वीडियो में तेलंगाना बीजेपी प्रमुख बंदी संजय कुमार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की चप्पल उठाते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो एक मंदिर के दौरे का है। इस वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी की राज्य इकाई के प्रमुख पर तंज कसते हुए टीआरएस ने गुलामगिरी करने की बात कही है।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बेटे केटी रामाराव ने बंदी संजय कुमार को लेकर एक ट्वीट किया और कहा कि तेलंगाना की जनता गुजरातियों के गुलामों को देख रही है और तेलंगाना के स्वाभिमान को बदनाम करने की इनकी किसी भी कोशिश को कामयाब होने नहीं देगी। उन्होंने अपने ट्वीट में #TelanganaPride टैग का भी इस्तेमाल किया।
सरफराज बैग नाम के एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को लेकर कहा कि नकारात्मकता मत फैलाइए। तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष यह सब गृहमंत्री के सम्मान में कर रहे हैं। जिस तर एक बेटा अपने पिता को सम्मान देता है। यूजर ने यह भी कहा कि बंदी संजय को तेलंगाना में खूब वोट मिलेंगे। कृप्या लोगों को गुमराह ना करें।
यह वीडियो सिकंदराबाद में उज्जैनी महाकाली मठ देवस्थानम के बाहर का है। इस वीडियो को लेकर टीआरएस की तरफ से किए गए इस हमले पर बीजेपी ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है। नलगोंडा जिले की मुनुगोड़े विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव से पहले अमित शाह तेलंगाना के दौरे पर हैं।
गृहमंत्री ने रविवार को यहां संबोधित करते हुए टीआरएस सरकार पर राज्य के लोगों के विश्वास को धोखा देने का आरोप लगाया। पूर्व कांग्रेस नेता राजगोपाल रेड्डी का पार्टी में स्वागत करते हुए अमित शाह ने कहा, “बीजेपी में राजगोपाल रेड्डी का शामिल होना केसीआर सरकार को उखाड़ फेंकने की शुरुआत है। केसीआर सरकार ने तेलंगाना के लोगों के विश्वास को धोखा दिया है। केसीआर सरकार मजलिस के डर से तेलंगाना के मुक्ति दिवस का जश्न नहीं मना रही है। उन्होंने वादा किया था कि वे सितंबर में तेलंगाना मुक्ति दिवस मनाएंगे। हालांकि, केसीआर सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया।”
इसके अलावा, अमित शाह ने केसीआर पर वंशवाद की राजनीति को बढ़ावा देने और किसानों को पीएम फसल बीमा योजना से वंचित रखने का भी आरोप लगाया।