Former TRS MP Join BJP: तेलंगाना में मुनुगोड़े सीट पर उपचुनाव होने हैं। इस उपचुनाव से ठीक पहले टीआरएस के पूर्व सांसद बूरा नरसैय्या गौड़ ने बुधवार (19 अक्टूबर) को बीजेपी का दामन थाम लिया है। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और किशन रेड्डी की उपस्थिति में उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली। पूर्व टीआरएस सांसद पार्टी से उपचुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज थे। आपको बता दें कि वहां के पिछड़े वर्ग के समुदाय से आते हैं और वो एक प्रतिष्ठित डॉक्टर हैं वो मुनुगोड़े में अपना अलग प्रभुत्व रखते हैं।
15 अक्टूबर को टीआरएस छोड़ने के बाद गौड़ ने पहले कहा था कि वह बुधवार को केंद्रीय मंत्रियों की मौजूदगी में दिल्ली में अपने केंद्रीय कार्यालय में भाजपा में शामिल होंगे। वह पत्रकारों से बात कर रहे थे, जब तेलंगाना के बीजेपी अध्यक्ष और सांसद बांदी संजय कुमार ने मुलाकात की और उन्हें पार्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने टीआरएस पर आरोप लगाते हुए कहा कि लोगों की समस्याओं का प्रतिनिधित्व करने के लिए टीआरएस नेतृत्व उनके लिए काफी दुर्गम रहा।
संसदीय क्षेत्र के लिए किए विकास के काम
टीआरएस के पूर्व सांसद ने कहा कि उन्होंने जनता का काम करने के लिए राजनीति में पदार्पण किया था और लोकसभा सदस्य(2014-19) के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान अपने संसदीय क्षेत्र के लिए राजमार्ग, केंद्रीय विद्यालय और अन्य सुविधाएं मुहैय्या करवाईं। उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र में इन विकास परियोजनाओं को नितिन गडकरी, जेपी नड्डा और हर्षवर्धन जैसे वरिष्ठ केंद्रीय नेताओं के साथ उनके लिए प्रतिनिधित्व करके हासिल किया गया था।
गौड़ के लिए बीजेपी का मंच सबसे बेहतरः संजय कुमार
गौड़ ने कहा कि उन्होंने तेलंगाना में पार्टी मामलों के प्रभारी तरुण चुग जैसे नेताओं के रूप में भाजपा में शामिल होने का फैसला किया और बांदी संजय कुमार ने उन्हें सुझाव दिया कि भाजपा उनके लिए उपयुक्त मंच होगी। संजय कुमार ने कहा कि गौड़ ने पिछड़े वर्गों और अन्य जातियों (ओबीसी) के गरीबों के लिए भी लड़ाई लड़ी थी, उनके जैसे नेता को बीजेपी में होना चाहिए।