Telangana: तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव (KCR) ने चौथा मोर्चा बनाने की कवायद शुरू कर दी है। इसी सिलसिले में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (BRS) की पहली जनसभा बुधवार को खम्मम शहर में होगी। इस जनसभा में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सपा नेता अखिलेश यादव सहित कई बड़े नेता हिस्सा लेने वाले हैं।

Arvind Kejriwal और Akhilesh Yadav भी होंगे शामिल

सीएम केजरीवाल के साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, केरल के सीएम पिनाराई विजयन, भाकपा महासचिव डी राजा और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव भी बीआरएस की बैठक में शामिल होंगे। तेलंगाना राष्ट्र समिति के भारत राष्ट्र समिति में औपचारिक रूप से नाम परिवर्तन के बाद पार्टी की यह पहली सार्वजनिक रैली होगी। वहीं, जनसभा से पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यादाद्री में श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर के दर्शन किए।

KCR की चौथा मोर्चा बनाने की कवायद

बीआरएस के मंच पर दूसरे दल के नेताओं को बुलाने को बड़े राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। तेलंगाना में इस साल विधानसभ चुनाव होने हैं, ऐसे में लग रहा है कि केसीआर की नजर 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर है। एक तरफ जहां भारत जोड़ो यात्रा के बाद कांग्रेस का कहना है कि पार्टी सबसे बड़ा विपक्षी दल बनकर सामने आया है, वहीं विपक्ष के गैर कांग्रेसी धड़ों का रुख अलग है।

TRS के BRS बनने के बाद पहली बड़ी रैली

ऐसे में TRS का नाम बदलने के दौरान केसीआर ने कहा था कि देश में अब एक ऐसे मोर्चे की जरूरत है जो बीजेपी का विकल्प बन सके। इसके लिए सभी विपक्षी दलों को एक मंच पर आने की आवश्यकता है। तेलंगाना सीएम की यह रैली कई कारणों से अहम मानी जा रही है। एक तरफ जहां राष्ट्रीय राजनीति की ओर देख रहे केसीआर के लिए शक्ति प्रदर्शन का मौका होगा। वहीं, इसके जरिए केसीआर देश में विपक्षी एकता की तस्वीर पेश करने जा रहे हैं।

भारत राष्ट्र समिति का कहना है कि यह रैली देश में कई समान विचारधारा वाले राजनीतिक दलों की एकता को प्रदर्शित करने का एक मंच होगा। रैली में चंद्रशेखर राव द्वारा बीआरएस की राष्ट्रीय योजनाओं की व्याख्या करने और राष्ट्रीय राजनीति में प्रवेश के लिए तेलंगाना के लोगों से समर्थन मांगने की उम्मीद है। इसके साथ ही केसीआर रैली में जनता को बीआरएस के राष्ट्रीय एजेंडे से अवगत कराएंगे।