Tejasvi Surya on Bharat Jodo Yatra: भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रमुख और दक्षिण बेंगलुरु से लोकसभा सांसद तेजस्वी सूर्या ने “भारत जोड़ो यात्रा” को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस को एक लुप्तप्राय प्रजाति बताते हुए कहा कि यह विलुप्त होने के रास्ते पर है। भारत जोड़ो यात्रा इस समय कर्नाटक में अंतिम चरण में है।
इस पर सूर्या ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा कर्नाटक में पूरी तरह से विफल रही और महाराष्ट्र में भी इसका कोई असर नहीं होने वाला है। उन्होंने आगे कहा, “अगर राहुल गांधी सच में एक गंभीर नेता होते या कांग्रेस पार्टी थोड़ी भी गंभीर होती तो वह हिमाचल प्रदेश और गुजरात चुनावों के लिए तैयार होते, लेकिन ऐसा नहीं है। वह भारत जोड़ो यात्रा जैसी फेल कोशिश से खुद को और कांग्रेस को पुनर्जीवित करने का प्रयास कर रहे हैं।”
उद्धव ठाकरे पर भी बोला हमला
मुंबई में हो रहे इंडिया टुडे के कॉन्क्लेव में बोलते हुए उन्होंने उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना को भी निशाने पर लिया और एक के बाद एक आरोपों की झड़ी लगा दी। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को धोखा दिया है और मुंबई शिवसेना (ठाकरे) का एक धड़ा अवरसवाद की राजनीति का शिकार हो गया है। भाजयुमो प्रमुख ने यह भी कहा, “राष्ट्रवाद के प्रति उनकी कोई प्रतिबद्धता नहीं है। वे शिवसेना की जगह वसूली सेना बन गए हैं। असली शिवसेना तो भाजपा के साथ है और एकनाथ शिंदे की अगुवाई में देश के लिए, महाराष्ट्र के लिए लगातार काम कर रही है।”
तेजस्वी सूर्या ने महाराष्ट्र में शिंदे और बीजेपी की गठबंधन की सरकार को बेहद सफला बताया और कहा कि राज्य के लोगों को महाविकास अघाड़ी के चुंगल से मुक्त कराकर उन्होंने बहुत बड़ा काम किया है।
उन्होंने फिर से उद्धव ठाकरे पर बीजेपी को धोखा देने का आरोप लगाया और कहा कि ठाकरे ने बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, लेकिन जब चुनाव के बाद साथ मिलकर सरकार बनाने का समय आया तो ठाकरे कांग्रेस और एनसीपी की गोद में बैठ गए और आखिर में एकनाथ शिंदे ने ठाकरे के खिलाफ बिगुल फूंककर इसकी शुरुआत की। बीजेपी ने नेक काम में एकनाथ शिंदे की मदद की और आज भाजपा एवं एकनाश शिंदे वाली शिवसेना प्रदेश में मजबूती से सरकार चला रहे हैं।
