बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री रहे तेजस्वी यादव ने अपना सरकारी आवास खाली कर दिया है। तेजस्वी का बंगला खाली करने के साथ ही विवाद शुरू हो गया है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि तेजस्वी यादव ने जो आवास खाली किया है उसमें से पलंग, सोफा, नल, टब समेत कई सामान गायब हैं। ये मामला तब सामने आया है। जब तेजस्वी यादव के खाली किए गए सरकारी आवास में वर्तमान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के शिफ्ट होने की तैयारी शुरू हुई है। दशहरा को सम्राट चौधरी इस आवास में शिफ्ट होंगे। जिसको लेकर रंगाई पुताई का कार्य चल रहा है।
पटना के 5 देश रत्न मार्ग पर स्थित सरकारी आवास में पिछले कुछ समय तक पूर्व डिप्टी सीएम और वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रह रहे थे। ये आवास तेजस्वी को डिप्टी सीएम की हैसियत से मिला था। इसलिए जब वो डिप्टी सीएम काफी समय से नहीं हैं तो संसदीय कार्य मंत्रालय की ओर से तेजस्वी यादव का आवास खाली करवा दिया गया है। अब यह आवास वर्तमान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को मिला है। जिसको लेकर रंगाई पुताई का कार्य चल रहा है। इसी दौरान बीजेपी के नेताओं द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि सरकारी आवास से ढेर सारा सामान गायब है।
बीजेपी मीडिया प्रभारी ने लगाया आरोप
बीजेपी नेता और मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाया है। दानिश ने कहा है कि कि सरकारी आवास से बेड, सोफा, बाथरूम में लगा टब, इतना ही नहीं बेसिन में लगी टोंटी भी गायब है। इसके साथ ही बंगले में लगी एसी भी गायब है।
यूपी उपचुनाव में इंडिया गठबंधन की होगी कड़ी परीक्षा, कांग्रेस की चाल में फंसते दिख रहे अखिलेश यादव
राजद ने किया पलटवार
बीजेपी द्वारा लगाए गए आरोपों पर राजद ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ये बीजेपी की घटिया सियासत को बताता है। राजद ने कहा कि अगर बीजेपी चाहती है कि आवास में तेजस्वी यादव एसी, बेड, सोफा समेत सभी सामान लगवा दें तो खुल कर कहे। वहीं राजद की पलटवार पर बीजेपी ने सामान की लिस्ट दिखाने को कहा है।
लैंड फॉर जॉब मामले में मिली राहत
वहीं लालू परिवार को लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव, उनके दोनों बेटों तेज प्रताप और तेजस्वी यादव को एक-एक लाख के मुचलके पर जमानत दे दी है। हालांकि कोर्ट ने सभी आरोपियों को अपना पासपोर्ट जमा करने के लिए कहा है।